Bharat Express

Israel Hamas War: UN अधिकारियों को VISA नहीं देगा इजराइल, Cease Fire की मांग से नाराज

इजराइल और हमास के बीच जारी जंग का आज 19वां दिन है। इजराइल ने UN अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है। दरअसल, इजराइल UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के बयान से नाराज हैं। गुटेरेस ने कहा है कि फिलिस्तीनी इस जंग में जो सह रहे हैं, उसके बावजूद भी हमास के हमलों को सही नहीं ठहराया जा सकता। इसी तरह हमास के हमलों की सजा सभी फिलिस्तीनियों को मिलना भी सही नहीं है।

Also Read

Latest