दुनिया

मस्क ने लॉन्च की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस कंपनी xAI, Google और ChatGPT को टक्कर देने की तैयारी

xAI: इनदिनों चैट जीपीटी की खूब चर्चा हो रही है. डेटा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बेस पर काम करने वाली इस नई तकनीक ने बड़ी-बड़ी कंपनियों की नींद उड़ा रखी है. अब इस ओपनएआई के चैटजीपी को टक्कर देने के लिए मस्क आगे आए हैं. टेस्ला और स्पेसएक्स के CEO और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने एक नई AI कंपनी की शुरुआत की है. उनकी इस AI कंपनी का नाम है xAI.इस कंपनी को लेकर मस्क ने अप्रैल माह में ही घोषणा कर दी थी.

बताया गया है कि XAI का इस्तेमाल बिल्कुल आसान होगा. यूर्जस मशीन लर्निंग एल्गोरिदम को आसानी से समझ पाएंगे. मस्क ने अप्रैल में TruthGPT या एक ऐसा AI टूल लॉन्च करने की बात कही थी को एकदम सच बताता हो और दुनिया की वास्तविक प्रकृति को समझता हो. अब उनका ये सपना पूरा हुआ है. बताया गया कि इस एआई कंपनी को मस्क खुद लीट करेंगे. हालांकि, उनकी टीम में एक ऐसे शख्स हैं जिन्होंने बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम किया है, जिसमें गूगल के डीपमाइंड, माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प और टेस्ला इंक शामिल हैं.

ये AI क्या है?

बता दें कि टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में इंसान ने इतनी तरक्की की है कि अब उसने खुद के जैसा सोचने-समझने और अपने दिमाग का इस्तेमाल करने वाला चलता फिरता मशीन रोबोट बना लिया है. जो बिल्कुल इंसानों की तरह काम करने की क्षमता रखता हो, इसी एडवांस टेक्नोलॉजी से बनने वाली मशीन को ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहा जाता है. कहा जाता है कि आने वाले वक्त में एआई इंसानों से भी आगे निकल जाएगा. हालांकि, इसके बारे में अभी लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है. इसके फायदे-नुकसान भी बहुत हैं.

AI की वजह से खतरे में कई नौकरियां

कहा जाता है कि AI इतना पावरफुल है कि आने-वाले वक्त में इंसानों की जगह कंपनियों में इसी का इस्तेमाल होगा. इस एआई के कारण लगभग 30 करोड़ नौकरियों का खतरा हो सकता है और 46 प्रतिशत प्रशासनिक कार्य एआई निपटा सकता है. इतना ही नहीं आने वाले वक्त में कानूनी कार्य भी एआई से किया जा सकेगा. लेबर का काम भी एआई ही करेगा. कलाकारों का काम भी इस एआई से कराया जा सकता है. रिपोर्ट को देखते हुए हम ऐसा कह सकते हैं कि यह तकनीक जिस तरह साल 1980 से लेकर अब तक तरक्की कर रही है उससे नौकरियों के मिलने के वजाये नौकरियां से हटाने के मौके ज्यादा आ रहे हैं. हालांकि कई लोगों का यह भी मानना है कि इससे प्रोडेक्टिविटी भी बढ़ेगी, इससे एक तरह की औधागिक क्रांति आ सकती है.

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

आज सीता नवमी पर करें ये उपाय, होगी अखंड सौभाग्य की प्राप्ति; धन-दौलत से हमेशा भरी रहेगी तिजोरी!

Sita Navami 2024: अखंड सौभाग्य की प्राप्ति, पैसों से जुड़ी दिक्कतें और मनचाहे वर की…

34 mins ago

राक्षस रक्तबीज का जिक्र कर शिवराज सिंह ने दिल्ली सीएम पर साधा निशाना, बोले- अरविंद केजरीवाल भ्रष्टबीज, जहां भी…

ये एतिहासिक भूल, अपराध और पाप है, जो पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया. क्या-क्या नहीं…

51 mins ago

इजरायली हमले में भारतीय अधिकारी की मौत के बाद संयुक्त राष्ट्र ने लिया कड़ा एक्शन, जांच के दिए आदेश

Israel-Gaza Conflict: संयुक्त राष्ट्र ने इस घातक हमले की जांच के लिए एक तथ्य-खोज पैनल…

1 hour ago

“दुनिया मान चुकी है कि भारत ताकतवर देश बन चुका है”, रक्षामंत्री बोले- BJP जो कहती है, वो करके दिखाती है

2014 में हमारी स्पष्ट बहुमत के साथ सरकार बनी. हमने बहुमत मिलते ही कश्मीर से…

1 hour ago

Sita Navami 2024: सीता नवमी है आज, जानिए पूजन के लिए शुभ समय और सीता जी से जुड़े रहस्य

Sita Navami 2024: सीता नवमी हर साल वैशाख शुक्ल पक्ष की 9वीं तिथि को मनाई…

2 hours ago