पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘आजादी मार्च’ पर फायरिंग से दुनिया भर में हलचल है. वैसे इस तरह की घटना की भविष्यवाणी पाकिस्तान को समझने वालों ने पहले ही कर दी थी. यही नहीं खुद इमरान खान ने मार्च के दौरान अपनी जान का खतरा बताया था. पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्टों के हवाले से बताया जा रहा है कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है और वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.
हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद उनकी प्रतिक्रिया मीडिया में आई और उन्होंने कहा कि अल्लाह ने उन्हें एक नई जिदंगी दी है और वो दोबारा नई ताकत से अपनी लड़ाई लड़ेंगे.
डॉन न्यूज टीवी ने बताया कि इमरान खान लॉन्ग मार्च लेकर इस्लामाबाद की ओर बढ़ थे तभी हमलावरों ने हमला कर दिया. गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर एक शख्स ने उनके कंटेनर पर उस वक्त फायरिंग की जब वह समर्थकों को संबोधित कर रहे थे.
हमले के बाद रैली में हड़कंप मच गया और कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हमलावर ने कंटेनर पर नीचे से ऊपर की ओर फायरिंग की थी. इसलिए इमरान खान समेत कई लोगों के सिर्फ पैर में गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें बुलेटप्रूफ कार में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया है कि हमलावर पहले से इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही कंटेनर पास उनके पास पहुंचता है. हमलावर फायरिंग शुरू कर देते है. जियो न्यूज के मुताबिक इस हमले में फवाद चौधरी और फैसल जावेद भी घायल हुए हैं.
सरकार का कर रहे थे विरोध
बता दें इमरान खान ने पाकिस्तान में चुनावों की तारीख की घोषणा होने तक विरोध का ऐलान किया था. पाकिस्तान में 10 महीने तक ये विरोध चलना था. बता दें कि सरकार विरोधी लॉन्ग मार्च इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था. मार्च का आज 7वां दिन था.
यह मामला तब सामने आया जब रविवार को इन आरोपियों ने लिसाड़ी गेट के प्रहलाद…
ईडी ने माल्या के खिलाफ कई मामलों की जांच शुरू की थी, जिनमें आरोप था…
अदालत ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन और स्वतंत्रता के…
दालत ने साथ ही दक्षिण वन प्रभाग के उप वन संरक्षक को कारण बताओ नोटिस…
अदालत ने कहा कि आवेदक न केवल अपनी-अपनी मंजिलों के मालिक हैं बल्कि उस भूमि…
चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष सीमा पार आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने…