दुनिया

इमरान खान ने पहले ही जताई थी हत्या की आशंका, हमले के बाद कही ये बात

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ‘आजादी मार्च’ पर फायरिंग से दुनिया भर में हलचल है. वैसे इस तरह की घटना की भविष्यवाणी पाकिस्तान को समझने वालों ने पहले ही कर दी थी. यही नहीं खुद इमरान खान ने मार्च के दौरान अपनी जान का खतरा बताया था. पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्टों के हवाले से बताया जा रहा है कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है और वो खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं.

हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद उनकी प्रतिक्रिया मीडिया में आई और उन्होंने कहा कि अल्लाह ने उन्हें एक नई जिदंगी दी है और वो दोबारा नई ताकत से अपनी लड़ाई लड़ेंगे.

कैसे हुआ इमरान पर हमला

डॉन न्यूज टीवी ने बताया कि इमरान खान लॉन्ग मार्च लेकर इस्लामाबाद की ओर बढ़ थे तभी हमलावरों ने हमला कर दिया. गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर एक शख्स ने उनके कंटेनर पर उस वक्त फायरिंग की जब वह समर्थकों को संबोधित कर रहे थे.

हमले के बाद रैली में हड़कंप मच गया और कई लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि हमलावर ने कंटेनर पर नीचे से ऊपर की ओर फायरिंग की थी. इसलिए इमरान खान समेत कई लोगों के सिर्फ पैर में गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें बुलेटप्रूफ कार में अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक चश्मदीदों ने बताया है कि हमलावर पहले से इमरान खान और उनकी पार्टी के नेताओं का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही कंटेनर पास उनके पास पहुंचता है. हमलावर फायरिंग शुरू कर देते है. जियो न्यूज के मुताबिक इस हमले में फवाद चौधरी और फैसल जावेद भी घायल हुए हैं.

सरकार का कर रहे थे विरोध

बता दें इमरान खान ने पाकिस्तान में चुनावों की तारीख की घोषणा होने तक विरोध का ऐलान किया था. पाकिस्तान में 10 महीने तक ये विरोध चलना था. बता दें कि सरकार विरोधी लॉन्ग मार्च इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा था. मार्च का आज 7वां दिन था.

Bharat Express

Recent Posts

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में PM मोदी भी अहमदाबाद के इस स्कूल में डालेंगे वोट, गुजरात की इन सीटों पर होगा कल मतदान

तीसरे चरण में गुजरात के सूरत में मतदान नहीं होगा क्योंकि भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल…

30 mins ago

हिमाचल के धर्मशाला स्टेडियम में भारत की पहली ‘हाईब्रिड पिच’ का लोकार्पण

आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने कहा कि इंग्लैंड में लार्ड्स और द ओवल जैसे प्रतिष्ठित…

1 hour ago

जौनपुर के बाद बसपा ने बस्ती का भी प्रत्याशी बदला, दयाशंकर मिश्र की जगह इन्हें मिला टिकट

बसपा ने अब यूपी की बस्ती लोकसभा का प्रत्याशी भी बदल दिया है. बस्ती से…

2 hours ago