Categories: दुनिया

5 साल में PM Modi से 10 मुलाकात, क्या Sheikh Hasina को था किसी अनहोनी का अंदेशा?

बांग्‍लादेश के प्रधानमंत्री पद से इस्‍तीफा देने के बाद शेख हसीना ने सीधे भारत का रुख किया. दरअसल बांग्लादेश आरक्षण की आग में इस कदर जल रहा है कि जुलाई से शुरू हुए हिंसक प्रदर्शनों के बाद अब तक 300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है और हिंसा की इस आग में शेख हसीना पर भी पल-पल खतरा मंडरा रहा था जिसे लेकर हसीना ने पहले प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और फिर सीधे भारत के लिए रवाना हो गईं. इससे पहले भी शेख हसीना जून के महीने में दो बार भारत आई थीं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या शेख हसीना को पहले से ही किसी अनहोनी का अंदेशा था.

लगातार आती रही हैं भारत

9 जून 2024 ये वो तारीख है, जब तीसरी बार नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और इस यादगार पल का गवाह उस वक्त बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भी बनी थीं. मोदी के निमंत्रण पर खास तौर से हसीना दिल्ली आई थीं. हालांकि शपथ ग्रहण में शामिल होने के बाद जल्द ही वो अपने वतन वापस लौट गईं.

फिर महज दो हफ्ते के अंदर शेख हसीना ने एक बार फिर से भारत का दौरा किया और इस दौरे ने सबको चौंका दिया. दो दिन के इस दौरे के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी विशेष मुलाकात की. उनके इस दौरे पर चीन और पाकिस्तान की पैनी नजर थी.


ये भी पढ़ें: जानें कैसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने Sheikh Hasina की जान बचाते हुए Bangladesh से सुरक्षित बाहर निकाला

ये भी पढ़ें: Sheikh Hasina से पहले भी तख्तापलट से जूझता रहा है Bangladesh, जानें कब-कब आया है राजनीतिक संकट


5 साल में पीएम मोदी से 10 मुलाकात

बीते 5 सालों में ये पीएम मोदी और शेख हसीना की 10वीं मुलाकात थी. दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की उपस्थिति में समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया. दोनों देशों की द्विपक्षीय वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था, ‘बांग्लादेश हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी, एक्ट ईस्ट पॉलिसी, विजन सागर और इंडो-पैसिफिक विजन में हमारे साथ संगम रखता है. पिछले एक साल में हमने मिलकर लोक कल्याण की कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं पूरी की हैं.’

द्विपक्षीय वार्ता के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि दोनों देशों के बीच भारतीय रुपये में व्यापार की शुरुआत हो गई है. साथ ही भारत और बांग्लादेश के बीच गंगा नदी पर दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का भी सफलतापूर्वक परिचालन हो गया है. भारत और बांग्लादेश के बीच पहली क्रॉस-बॉर्डर मैत्री पाइपलाइन पूरी हो गई है.

इसलिए पहुंचीं दिल्ली

लेकिन सवाल ये उठता है कि महज 15 दिनों के अंदर दो बार शेख हसीना ने भारत का रुख क्यों किया? क्या शेख हसीना को किसी अंदेशे का डर सता रहा था? आखिर भारत के साथ इन समझौतों की क्या वजह थी? क्या शेख हसीना को लग रहा था कि आने वाला समय उनके लिए ठीक नहीं है इसलिए वो दिल्ली से ताल्लुकात और गहरा करना चाहती थी? ये सवाल इसलिए उठ रहे हैं, क्योंकि किसी भी राष्ट्राध्यक्ष का दौरा इतने कम समय में अमूमन नहीं देखा गया है. शेख हसीना ने सभी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए भारत का रुख किया और दोनों देशों के बीच की दोस्ती को नया आयाम देने की कोशिश की. यही वजह है कि शेख हसीना भारत से मैत्रीपूर्ण संबंध के चलते सीधे दिल्ली पहुंची हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

39 mins ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

57 mins ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

1 hour ago

Delhi: सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…

1 hour ago

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

10 hours ago