Britain-America Hindu Celebrate Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत समेत दुनियाभर केे कई देशों की नामचीन हस्तियों को न्योता भेजा गया है. ऐसे में मंदिर के उद्घाटन को लेकर जबरदस्त उत्साह का माहौल है. नेपाल से लेकर अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सूरीनाम, माॅरीशस, थाइलैंड, इंडोनेशिया, श्रीलंका, बिटेन में जश्न की तैयारी चल रही है. विदेशों में बने हिंदू-मंदिरों को सजाया जा रहा है. ब्रिटेन में भी दीवाली जैसा माहौल है. पीएम मोदी के आह्वान पर विदेशों में बसे सभी भारतीय मंदिरों में सफाई अभियान चला रहे हैं. ब्रिटेन के 200 से अधिक हिंदू संगठनों ने 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का स्वागत किया है.
यह भी पढ़ेंः जेल में बंद कैदी ने बना डाला राम मंदिर का माॅड्यूल, मर्डर के आरोप में काट रहा सजा
हिंदू संगठनों ने बयान जारी कर कहा कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा ऐतिहासिक क्षण है. जो अनगिनत भक्तों के प्रयासों को समर्पित होगा. संगठनों ने कहा कि ब्रिटेन में रह रहे सभी हिंदू परिवार 22 जनवरी को भगवान राम की घर वापसी का जश्न मनाएंगे. ब्रिटेन में सभी धार्मिक समुदायों के प्रतिनिधि 22 जनवरी को भगवान श्री राम का स्वागत कर प्रसन्न हैं.
बता दें कि 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण भारत समेत दुनियाभर के कई देशों में होगा. इसके साथ ही भारत 55 देशों के प्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम का न्योता भेजा है. अयोध्या में जश्न की तैयारियां जोरों से चल रही हैं. ब्रिटेन के हिंदू संगठनों ने कहा कि भगवान राम हिंदू सभ्यता के स्थायी प्रतीक है.
ब्रिटेन के अलावा अमेरिका में रह रहे हिंदूओं ने 22 जनवरी को दिवाली मनाने की तैयारी की है. कई हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों ने बताया कि 22 जनवरी को रामलला टेंट से मंदिर में लौट रहे हैं. ऐसे में दुनियाभर में निवास करने वाले हिंदूओं के लिए गौरव का पल है. सभी हिंदू इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः ‘हमें भगवान राम ने बुलाया है…’ जमुई से साइकिल लेकर अयोध्या के लिए निकले 2 रामभक्त
लगातार दो दिनों से दिल्ली की हवा गंभीर श्रेणी में बनी हुई है, जिससे सुबह-सुबह…
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी काफी चुलबुले हैं. हाल…
Dev Deepawali 2024: आज पूरे देश दीपावली मनाई जा रही है. इस दिन देवताओं के…
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुंबई शहर ने लंबे समय तक आतंकवाद की पीड़ा झेली है.…
एनसी प्रमुख ने कहा, “हमारा उद्देश्य यही है कि यहां के लोगों को सही तरीके…
कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…