Bharat Express

Elon Musk बोले- ‘EVM से चुनावों में धांधली होती है, बैलट पेपर से वोटिंग कराई जाए’, Donald Trump को किया सपोर्ट

अमेरिकी बिजनेसमैन एलन मस्क ने ‘EVM’ मशीनों को लेकर बड़ा आरोप लगाया. मस्क का कहना है कि EVM से चुनावों में धांधली की जाती है. इसलिए बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने चाहिए.

Elon Musk

एलन मस्क

दुनिया के सबसे बड़े उद्योगपतियों में शुमार एलन मस्क ने ‘EVM’ मशीनों को लेकर बड़ा आरोप लगाया. मस्क ने कहा कि EVM से चुनावों में धांधली की जाती है. चूंकि कंप्यूटर प्रोग्राम को हैक करना आसान है, इसलिए EVM पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

एलन मस्क अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के बारे में बात कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका में चुनाव बैलट पेपर से कराने चाहिए, न कि ईवीएम से. उन्होंने डोमिनियन कंपनी की वोटिंग मशीनों की एफिशिएंसी पर सवाल खड़े किए.

अमेरिका में डोमिनियन कंपनी की वोटिंग मशीनों को धता बताते हुए मस्क बोले, “फिलाडेल्फिया और एरिजोना के अलावा इन मशीनों का उपयोग और कहीं नहीं किया जाता. इन दोनों ही जगह पर डोनाल्ड ट्रंप वाली रिपब्लिकन पार्टी की हार हुई. यह अजीब इत्तेफाक है.”

मस्क के मुताबिक, EVM से चुनाव कराने की बात उनके गले नहीं उतरती. इसलिए, वे कुछ माह पहले भी ईवीएम को लेकर सवाल उठा चुके हैं. दूसरी ओर, मस्क के आरोपों को वोटिंग मशीन बनाने वाली कंपनी डोमिनियन ने गलत करार दिया है.

यह भी पढ़िए: Elon Musk की Tesla का नया रोबोट ‘Optimus’, ड्रिंक सर्व करने से लेकर बच्चों की देखभाल तक करेगा ऐसे काम

Elon Musk- Donald Trumps

ट्रंप का खुलकर समर्थन कर रहे मस्क

बता दें कि अमेरिका में इसी साल 5 नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने वाले हैं. एलन मस्क रिपब्लिकन पार्टी के प्रमुख चेहरे डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन कर रहे हैं. ट्रंप का मुकाबला कमला हैरिस से होना है.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read