दुनिया

India US Defence Deal: Joe Biden ने कार्यकाल समाप्ति से पहले दी बड़ी सौगात, समंदर में कायम होगी हिंदुस्तान की बादशाहत!

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (US President Joe Biden) ने अपने कार्यकाल के आखिरी चरण में भारत को एक महत्वपूर्ण रक्षा सौगात दी है. सोमवार, 2 दिसंबर 2024 को उन्होंने 1.17 बिलियन डॉरल के MH-60R मल्टी-मिशन हेलीकॉप्टर उपकरण और संबंधित आपूर्ति की बिक्री को मंजूरी दी. इस सौदे का उद्देश्य भारतीय नौसेना की पनडुब्बी रोधी क्षमताओं को बढ़ाना है, जिसे भारत-प्रशांत क्षेत्र में रणनीतिक स्थिरता बनाए रखने के लिए एक बड़ा कदम माना जा रहा है. डिफेंस सिक्योरिटी कोऑपरेशन एजेंसी (DACA) ने इस बिक्री को अमेरिका-भारत रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने वाला बताया.

एजेंसी ने कहा कि यह सौदा न केवल भारत जैसे प्रमुख रक्षा साझेदार की सुरक्षा में सुधार करेगा, बल्कि यह अमेरिका की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्यों का भी समर्थन करेगा. यह सौदा भारत-प्रशांत और दक्षिण एशिया क्षेत्र में स्थिरता, शांति, और आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने में मददगार साबित होगा.

भारतीय नौसेना के लिए MH-60R: अत्याधुनिक तकनीक से लैस

MH-60R हेलीकॉप्टर अत्याधुनिक तकनीकों से लैस एक मल्टी-मिशन प्लेटफॉर्म है. इसे पनडुब्बी रोधी युद्ध (ASW) और सतह रोधी युद्ध (ASuW) के लिए डिजाइन किया गया है. यह हेलीकॉप्टर मल्टी-मोड रडार, डिपिंग सोनार, और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल/इन्फ्रारेड कैमरा जैसे उन्नत डिजिटल सेंसरों से लैस है. इसके अलावा, इसमें हवा से जमीन पर मार करने वाली मिसाइलें, रॉकेट और अन्य आधुनिक हथियार प्रणालियां भी शामिल हैं.

सुरक्षा और डेटा लिंक सिस्टम

MH-60R हेलीकॉप्टर में एडवांस्ड डेटालिंक और एयरक्राफ्ट सर्वाइवबिलिटी सिस्टम शामिल हैं, जो इसे चुनौतीपूर्ण स्थितियों में भी संचालन योग्य बनाते हैं. भारतीय नौसेना के लिए इन्हें विशेष रूप से कस्टमाइज किया गया है, जिसमें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) का सहयोग शामिल है.

भारत-अमेरिका रक्षा साझेदारी में नया अध्याय

इस सौदे के माध्यम से भारतीय नौसेना की क्षमताओं में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. MH-60R हेलीकॉप्टर न केवल भारत की समुद्री ताकत को मजबूत करेंगे, बल्कि भारत-प्रशांत क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने में भी मदद करेंगे. अमेरिका ने इस सौदे को अपनी विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा के उद्देश्यों के लिए महत्वपूर्ण बताया है.

ये भी पढ़ें- ट्रंप की Hostages को न छोड़ने पर सजा की चेतावनी के बाद हमास का बयान, कहा- इजरायली कार्रवाई के कारण 33 बंधकों की मौत

MH-60R हेलीकॉप्टर का वैश्विक परिचालन

MH-60R हेलीकॉप्टर दुनिया भर में 330 से अधिक परिचालन में हैं. भारतीय नौसेना के अलावा, ये हेलीकॉप्टर अमेरिकी नौसेना, रॉयल डेनिश नौसेना, रॉयल ऑस्ट्रेलियाई नौसेना और रॉयल सऊदी नौसेना बलों के साथ भी सक्रिय हैं. इन्हें खोज और बचाव, चिकित्सा निकासी, कमांड और नियंत्रण, तथा वर्टिकल रिप्लेनिशमेंट जैसे मिशनों के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस सौदे के साथ भारत-अमेरिका के रक्षा संबंध और मजबूत हो गए हैं, जो दोनों देशों के बीच गहरे होते रणनीतिक संबंधों का प्रमाण है.

-भारत एक्सप्रेस

Vikash Jha

Recent Posts

फ्रांस में सियासी भूचाल! मिशेल बार्नियर की गिरी सरकार, संसद में पास हुआ अविश्वास प्रस्ताव, पढ़ें क्या है पूरा मामला

मिशेल बार्नियर की सरकार महज तीन महीने ही कार्यकाल पूरा कर सकी. अब अविश्वास प्रस्ताव…

13 mins ago

क्या दुनिया की सबसे खराब एयरलाइनों में शामिल है IndiGo? इस रैकिंग में 103वां स्थान मिला; कंपनी ने किया खंडन

Airhelp Score Report 2024 में घरेलू विमानन कंपनी IndiGo को 109 एयरलाइनों की रैकिंग में…

10 hours ago

प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग की

बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा, प्रतिनिधिमंडल ने विनाशकारी…

10 hours ago

असम में होटल, रेस्टोरेंट और सार्वजनिक कार्यक्रमों में गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध

असम में सार्वजनिक रूप से गोमांस खाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है. मुख्यमंत्री…

11 hours ago

स्टार्टअप और ईकॉमर्स कंपनियां टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों को दे रही लाखों का पैकेज, Meesho ने दिए 50 लाख तक के ऑफर

कॉलेजों ने कहा कि न केवल ऐसी कंपनियों की संख्या में वृद्धि हुई है, बल्कि…

11 hours ago

5 दिसंबर को होगा हेमंत कैबिनेट का विस्तार, 11 विधायक लेंगे मंत्री पद की शपथ

सूत्रों ने बताया कि हेमंत सोरेन की पूर्व की सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री…

12 hours ago