New Zealand PM Jacinda Ardern: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने गुरुवार को ऐलान किया कि वह छह साल तक सत्ता में रहने के बाद अगले महीने पद छोड़ देंगी. वहीं उनकी इस घोषणा ने सभी को हैरान कर दिया है. अर्डर्न 37 साल की उम्र में 2017 में प्रधानमंत्री चुनी गईं थीं. 37 साल की उम्र में पीएम चुनी जाने वाली जैसिंडा अर्डर्न दुनिया में सबसे कम उम्र की महिला राष्ट्र प्रमुख बनी थीं. साथ ही वो 1856 के बाद न्यूजीलैंड की सबसे युवा प्रधानमंत्री भी थीं. पीएम बनने के एक साल बाद जून 2018 में वो दुनिया की दूसरी ऐसी राष्ट्राध्यक्ष बनीं जिन्होंने पद पर रहते हुए बच्चे को जन्म दिया.
जैसिंडा अर्डर्न ने पीएम पद छोड़ने के ऐलान के बाद अपने कार्यकाल को चुनौतीपूर्ण बताया है. जैसिंडा अर्डर्न 7 फरवरी तक लेबर पार्टी के नेता के रूप में पद छोड़ देंगी. उसके बाद उनकी जगह किसी अन्य को पीएम चुना जाएगा. बता दें कि न्यूजीलैंड में 14 अक्टूबर को आम चुनाव होंगे.
जैसिंडा अर्डर्न पीएम पद छोड़ने के ऐलान के दौरान बेहद भावुक नजर आईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए थे. उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद थी कि अपना बचा हुआ कार्यकाल पूरा करने की कोई वजह मिलेगी, लेकिन दुखद बात है कि ऐसा नहीं हुआ. अगर मैं अपने पद पर बनी रही तो इससे न्यूजीलैंड का नुकसान होगा.” अर्डर्न ने कहा कि उनके पास योगदान देने के लिए कुछ खास नहीं बचा है और वे फिर से चुनाव नहीं लडे़ंगी. जैसिंडा अर्डर्न ने कहा, “मैं छ: सालों तक अपने पद पर रही, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया.”
ये भी पढ़ें: Pakistan: पाक PM शहबाज शरीफ ने लगाए थे पीएम मोदी से गुहार, चंद घंटों में बदला पाक का तेवर, फिर उठाया कश्मीर का मुद्दा
जैसिंडा अर्डर्न अपने कार्यकाल के दौरान लगातार सुर्खियों में रही हैं. खासकर कोरोना महामारी से निपटने को लेकर पूरी दुनिया ने उनकी तारीफ की थी. उन्होंने इस जानलेवा वायरस से न्यूजीलैंड के लोगों को बचाने के लिए तरह-तरह के उपाय किए. वहीं कोरोना के कारण मंदी की आहट ने सरकार के सामने चुनौतियां खड़ी कर दीं.
अर्डर्न के कार्यकाल के दौरान ही व्हाइट आइलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोगों की जान चली गई थी. इस विस्फोट के बाद ज्वालामुखी के आसपास वाले इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में दिक्कतें आई थीं. उनके कार्यकाल के दौरान ही क्राइस्टचर्च की दो मस्जिदों में फायरिंग की घटना पूरी दुनिया में हेडलाइन बन गई थी. तब अल नूर और लिनवुड मस्जिद में अंधाधुंंध फायरिंग में 49 लोगों की मौत हो गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने पूजा खेड़कर की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया और…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…
भोपाल के मिंडोरा इलाके में एक लावारिस कार में बड़ी मात्रा में नकद और कीमती…
Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की…