दुनिया

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू की अकड़ हुई कम, भारत को बताया करीबी सहयोगी, कर्ज चुकाने के लिए मांगी राहत

भारत के साथ राजनयिक विवाद के बाद सुलह का रुख अपनाते हुए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने नई दिल्ली से ऋण राहत उपायों के लिए अनुरोध किया है, साथ ही कहा है कि भारत मालदीव का “निकटतम सहयोगी” बना रहेगा. मालदीव की स्थानीय मीडिया में इस बात का दावा किया गया है कि मुइज्जू ने ऐसी “कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही कोई बयान दिया है” जिससे दोनों देशों के बीच संबंधों में तनाव आ सकता हो. राष्ट्रपति पद संभालने के बाद राष्ट्रपति मुइज्जू का यह पहला साक्षात्कार था, जिसमें उन्होंने यह बातें कहीं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि उन्होंने भारत सरकार के योगदान के लिए भी उनकी सराहना की है. उन्होंने कहा, “मैंने अपनी बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को यह भी बताया कि मेरा इरादा किसी भी चल रही परियोजना को रोकने का नहीं है. इसके बजाय, मैंने उन्हें मजबूत करने और उनमें तेजी लाने की इच्छा व्यक्त की.” राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि भारत मालदीव का “निकटतम सहयोगी” बना रहेगा.”

भारत से मांगी कर्ज को लेकर राहत

अपने साक्षात्कार में, राष्ट्रपति मुइज्जू ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत लगातार सरकारों के दौरान देश से लिए गए भारी ऋण के पुनर्भुगतान में मालदीव के लिए ऋण राहत उपायों को समायोजित करेगा. उन्होंने कहा, “हमें जो स्थितियां विरासत में मिली हैं, वे ऐसी हैं कि भारत से बहुत बड़े ऋण लिए गए हैं. इसलिए, हम इन ऋणों की पुनर्भुगतान संरचना में उदारताएं तलाशने के लिए चर्चा कर रहे हैं. किसी भी चल रही परियोजना को रोकने के बजाय, उन्हें तेजी से आगे बढ़ाएं. मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के प्रशासन के दौरान, मालदीव ने भारत के निर्यात और आयात बैंक (एक्जिम बैंक) से 1.4 मिलियन अमरीकी डालर का ऋण लिया था. इसे मिलाकर पिछले साल के अंत तक मालदीव का भारत पर बकाया 6.2 बिलियन मालदीवियन रूफिया था.

मुइज्जू करते रहे हैं ‘भारत विरोधी’ बयानबाजी

गौरतलब है कि मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने ‘भारत विरोधी’ बयानबाजी की है और उन्होंने ‘इंडिया आउट’ की तर्ज पर चुनावी अभियान भी चलाया था. सत्ता में आने के बाद से उन्होंने कई ऐसे कदम उठाए हैं जो भारत-मालदीव संबंधों के लिहाज से अपरंपरागत रहे हैं. वह पहली आधिकारिक यात्रा पर भारत का दौरा न करके एक सम्मेलन से चले गए और इसके बजाय तुर्की चले गए, उसके बाद चीन गए. मालदीव से भारतीय सैनिकों की वापसी की उनकी मांग के बारे में पूछे जाने पर मुइज्जू ने कहा कि उनका उद्देश्य देश को ‘आत्मनिर्भर’ बनने के लिए प्रोत्साहित करना है. बता दें कि वर्तमान में, मालदीव में डोर्नियर 228 समुद्री गश्ती विमान और दो एचएएल ध्रुव हेलीकॉप्टरों के साथ भारतीय सैनिक तैनात हैं.

इसे भी पढ़ें: मॉस्को में समारोह स्थल पर बंदूकों और बमों से बड़ा हमला, 60 लोगों की मौत तो 145 से अधिक हुए घायल

नई दिल्ली और माले के बीच विवाद तब शुरू हुआ जब मालदीव के तीन उपमंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लक्षद्वीप यात्रा की तस्वीरों पर उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कीं. पीएम मोदी ने भारतीय द्वीप समूह को समुद्र तट पर्यटन और घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक गंतव्य के रूप में विकसित करने का आह्वान किया था.

Rohit Rai

Recent Posts

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बीच किम जोंग की दहशत, उत्तर कोरिया ने दागी बैलिस्टिक मिसाइल

उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…

14 mins ago

25 नवंबर से शुरू होने जा रहा संसद का शीतकालीन सत्र, वक्फ बिल और ‘One Nation One Election’ बिल हो सकता है पास

संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…

57 mins ago

Bangladesh Electricity Crisis: अडानी भरोसे बांग्लादेश! अगर नहीं किया भुगतान तो अंधेरे में आ जाएगा देश

बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…

1 hour ago

Mahakumbh 2025: क्या है भीष्म क्यूब? जिसे आपात स्थितियों से निपटने के लिए मेला क्षेत्र में तैनात करेगी योगी सरकार

गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…

1 hour ago

भारत की WTC फाइनल की डगर हुई कठिन, ऑस्‍ट्रेलिया को 4-0 से देना होगा मात

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्‍ट बचे हैं और पांच टीम अभी…

1 hour ago

Telangana: हैदराबाद में एक बार फिर मंदिर में हुई तोड़फोड़, एक संदिग्ध हिरासत में लिया गया

सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…

2 hours ago