एक मालवाहक जहाज, ‘ एमवी लीला नॉरफॉक ‘ का कल देर शाम सोमालिया के तट के पास अपहरण कर लिया गया है. अपहृत जहाज पर 15 भारतीय सवार हैं. भारतीय नौसेना उस पर कड़ी नजर रख रही है और उसकी ओर एक युद्धपोत भेजा है. आज शुक्रवार को सैन्य अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है. चालक दल के साथ संचार स्थापित किया गया है.
आईएनएस चेन्नई अपहृत जहाज की ओर रवाना
सैन्य अधिकारियों के मुताबिक, सोमालिया तट से जहाज के अपहरण की जानकारी गुरुवार शाम को मिली थी. इसके अलावा, भारतीय नौसेना के विमान जहाज पर नजर रखे हुए हैं. इसके अतिरिक्त, भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई स्थिति से निपटने के लिए अपहृत जहाज की ओर बढ़ रहा है.
‘एमवी लीला नॉरफॉक’ जहाज पर कड़ी निगरानी
मामले में जानकारी देते हुए एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि भारतीय नौसेना अपहृत जहाज ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ जहाज पर कड़ी निगरानी रख रही है जिसके बारे में कल शाम जानकारी मिली थी. सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज पर चालक दल के 15 भारतीय सदस्य हैं. भारतीय नौसेना के विमान जहाज पर नजर रख रहे हैं और चालक दल के साथ संचार स्थापित किया गया है. बताया जा रहा है कि जहाज पर सवार 15 भारतीय क्रू मेंबर हैं.
पहले भी होती रही हैं इस तरह की घटनाएं
बता दें कि सोमालिया के पास किसी जहाज के हाईजैक होने की यह पहली घटना नहीं है. उस इलाके में इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं होती रही हैं. हाल ही में कुछ दिनों पहल ही सोमालिया में समुद्री लुटेरों ने अरब सागर में माल्टा के जहाज MV रुएन का अपहरण कर लिया था.
इस घटना की जानकारी होते ही भारतीय नौसेना तत्काल सक्रिय हो गई थी. नौसेना की ओर से एक युद्धपोत और समुद्री गश्ती विमान को अपहरण किए गए जहाज का पता लगाने अरब सागर भेजा गया था. भारतीय नौसेना ने अपहरण किए गए जहाज का रेस्क्यू करा लिया था.
भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…
अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…
दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…
अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…
दिल्ली हाई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले को लक्ष्मी पूरी की याचिका…
यहां हर वर्ष दिसंबर से अप्रैल तक भोलेनाथ बाबा बर्फानी के रूप में विराजमान होते…