दुनिया

Pakistan: कम नहीं हो रही इमरान खान की मुश्किलें, हो सकती है गिरफ्तारी, महिला जज को धमकाने के मामले में वारंट जारी, घर पहुंची पुलिस

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. इमरान खान के खिलाफ सोमवार को दो मामलों में गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. तोशाखाना मामले में अदालत में पेश होने में विफल रहने और पिछले साल एक जनसभा को संबोधित करते हुए एक महिला जज को कथित तौर पर धमकी देने के मामले में खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए गए हैं.

इस बीच, महिला जज को धमकी देने के मामले में खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस की एक टीम लाहौर रवाना हुई है. तोशाखाना मामले की सुनवाई कर रहे इस्लामाबाद की जिला एवं सत्र अदालत के जज जफर इकबाल और जज को धमकी देने के मामले में वरिष्ठ दीवानी जज राणा मुजाहिद रहीम ने पुलिस को पूर्व पीएम को गिरफ्तार कर 18 मार्च और 21 मार्च को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया.

इमरान खान की मुश्किलें नहीं हो रहीं हैं कम

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के खिलाफ पिछले साल अगस्त में एक रैली में उनकी टिप्पणी को लेकर मामला दर्ज किया गया था. खान ने अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जेबा चौधरी और शीर्ष पुलिस अधिकारियों को उनकी पार्टी के प्रति ‘‘पक्षपाती’’ रवैये के लिये गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी थी.

ये भी पढ़ें: इंडिगो की दिल्ली-दोहा फ्लाइट की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की हुई मौत

पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने सहयोगी शहबाज गिल के साथ किए गए व्यवहार के लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया था कि गिल को न्यायिक हिरासत में प्रताड़ित किया गया. इस्लामाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अदालत की अवमानना के मामले में कार्यवाही शुरू करने के बाद खान पर पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पिछले साल सितंबर में चौधरी से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगने के लिए खान सत्र न्यायाधीश के समक्ष पेश हुए थे. वहीं, खान (70) पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं.

-भाषा

भाषा

Recent Posts

देश की 14% आबादी तक पहुंच बनाएगी अडानी टोटल गैस, ग्लोबल लेंडर्स से मिली 37.5 करोड़ डॉलर की फंडिंग

अडानी ग्रुप के ATGL ने ग्लोबल लेंडर्स के साथ 'ओवरऑल फाइनेंसिंग फ्रेमवर्क' से जुड़ी डील…

29 mins ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- ज्ञानवापी एक स्ट्रक्चर मात्र नहीं, ज्ञान प्राप्ति का माध्यम और साक्षात भगवान विश्वनाथ का प्रतीक है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञानयज्ञ के समापन पर अपने…

1 hour ago

2010 के पथराव और पुलिस संपत्ति को नष्ट करने के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक सहित सभी छह अन्य को कोर्ट ने किया बरी

राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 2010 के पथराव मामले में पूर्व कांग्रेस विधायक आसिफ मोहम्मद खान…

2 hours ago

Lebanon Pager Blasts: लेबनान में हजारों पेजर ब्लास्ट होने पर ताइवान ने दी सफाई- हमारे यहां नहीं बने थे ये डिवाइस

ताइवान ने लेबनान में हिज़्बुल्लाह के पेजरों में हुए धमाकों पर सफ़ाई दी है. लेबनान…

2 hours ago

भाजपा अध्यक्ष ने Ayushman Bharat के भुगतान में कुप्रबंधन के लिए पंजाब की AAP सरकार पर निशाना साधा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज पंजाब में आम…

2 hours ago

मुस्लिम बहुल इलाके को ‘पाकिस्तान’ बताने पर सुप्रीम कोर्ट ने लिया संज्ञान, कर्नाटक HC जज की 2 टिप्पणियों पर सुनवाई

एक वीडियो क्लिप के आधार पर मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कर्नाटक…

3 hours ago