PM Modi UAE Visit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी आज यूएई में बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से कई विषयों पर चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, साल 2015 बाद पीएम मोदी 7वीं बार संयुक्त अरब अमीरात यात्रा कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय राणनीतिक साझेदारी भी करेंगे. साथ ही क्षेत्रीय और अंतराष्ट्रीय मुद्दों का भी आदान-प्रदान करेंगे.
पीएम मोदी आज शाम 4 बजे आबू धाबी पहुंचेंगे. जिसके बाद शाम 4 बजे से साढ़े पांच के बीच में आबू धाबी में द्विपक्षीय वार्ता होगी.
रात आठ बजे से 9.30 तक अहलान मोदी कम्युनिटी इवेंट होगा. जिसमें पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान मौजूद रहेंगे.
9 बजकर 20 मिनट पर आबू धाबी में विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होगी. इसके बाद पीएम मोदी 1.50 से 2.10 बजे तक वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम 6 बजे से 9 बजे रात तक के कार्यक्रम में यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…
फिटिस्तान –एक फिट भारत, भारत की सबसे बड़ी समुदाय-संचालित फिटनेस पहल है, जिसकी स्थापना मेजर…