PM Modi UAE Visit 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी आज यूएई में बीएपीएस स्वामीनारायण हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से कई विषयों पर चर्चा करेंगे.
विदेश मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, साल 2015 बाद पीएम मोदी 7वीं बार संयुक्त अरब अमीरात यात्रा कर रहे हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी यूएई के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय राणनीतिक साझेदारी भी करेंगे. साथ ही क्षेत्रीय और अंतराष्ट्रीय मुद्दों का भी आदान-प्रदान करेंगे.
पीएम मोदी आज शाम 4 बजे आबू धाबी पहुंचेंगे. जिसके बाद शाम 4 बजे से साढ़े पांच के बीच में आबू धाबी में द्विपक्षीय वार्ता होगी.
रात आठ बजे से 9.30 तक अहलान मोदी कम्युनिटी इवेंट होगा. जिसमें पीएम मोदी और राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान मौजूद रहेंगे.
9 बजकर 20 मिनट पर आबू धाबी में विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग होगी. इसके बाद पीएम मोदी 1.50 से 2.10 बजे तक वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट में हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी शाम 6 बजे से 9 बजे रात तक के कार्यक्रम में यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे.
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…