Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. व्लादिमिर पुतिन पीछे हटने को तैयार नहीं हैं तो दूसरी ओर यूक्रेनी सेना रूसी सैनिकों से लगातार टक्कर ले रही है. इसी बीच एक खबर ने हलचल पैदा कर दी है. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि उसने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और देश के अन्य शीर्ष सैन्य के अलावा राजनीतिक हस्तियों की हत्या की रूसी साजिश को नाकाम कर दिया है.
यूक्रेन की राज्य सुरक्षा सेवा ने एक बयान में कहा है कि शीर्ष अधिकारियों की सुरक्षा करने वाले यूक्रेन के स्टेट गार्ड के दो कर्नल को रूस की संघीय सुरक्षा सेवा द्वारा तैयार की गई साजिश को अंजाम देने की कोशिश करने के संदेह में हिरासत में लिया गया है. राज्य सुरक्षा सेवा की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, फरवरी 2022 में यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद इन संदिग्ध अधिकारियों की भर्ती की गई थी.
विज्ञप्ति में राज्य सुरक्षा सेवा के प्रमुख वासिल मलियुक के हवाले से कहा गया है कि मंगलवार को पांचवें कार्यकाल के लिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के शपथ से पहले इस हमले को अंजाम देने की साजिश रची गई थी.
मलियुक ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से साजिश से जुड़े तथ्यों की जांच के लिए शीर्ष स्तर पर गुप्त ऑपरेशन का निरीक्षण कर रहे हैं. यूक्रेन द्वारा रूस पर जेलेंस्की की हत्या की साजिश रचने का आरोप नया नहीं है. जेलेंस्की ने दावा किया कि 2022 में उनकी हत्या के कम से कम 10 प्रयास हुए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि डल्लेवाल 24 दिनों से हड़ताल…
13 मार्च 2020 को निचली अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर को बलात्कार पीड़िता के पिता…
NIPL, जो कि नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की पूरी तरह से स्वामित्व वाली…
कांग्रेस ने गुरुवार को जल जीवन मिशन में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाते हुए…
MahaKumbh 2025: प्रयागराज के महामना मदन मोहन मालवीय पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य जारी है, जिसमें…
चीनी की कीमतें मिलों की उत्पादन लागत 41,000 रुपये प्रति टन से काफी नीचे आ…