दुनिया

पीएम मोदी ने दिया ‘COP33’ की मेजबानी करने का प्रस्ताव, बोले- वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में 4 फीसदी से भी कम भारत का योगदान

PM Modi In Dubai: दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा कि भारत ने 2028 में COP33 की मेजबानी करने का प्रस्ताव दिया है. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक कार्बन उत्सर्जन में 4 प्रतिशत से भी कम योगदान देता है. उन्होंने कहा कि भारत ने पारिस्थितिकी और अर्थव्यवस्था के बीच बेहतरीन संतुलन बनाते हुए दुनिया के सामने विकास का एक मॉडल पेश किया है.

COP28 शिखर सम्मेलन के लिए शुक्रवार को दुबई पहुंचे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह स्थायी भविष्य के लिए सार्थक संवाद और सहयोग की आशा कर रहे हैं. कार्यक्रम स्थल पर संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया.

मार्क रुटे से पीएम मोदी की मुलाकात

पीएम मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रुटे से मुलाकात की. PM मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, “नीदरलैंड के अपने मित्र मार्क रुटे के साथ विचारों का आदान-प्रदान करना हमेशा ताज़गी भरा होता है. बता दें कि दुबई पहुंचने के बाद पीएम मोदी, वहां की जानकारी अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं. पीएम मोदी ने अपने एक एक्स पोस्ट में कहा कि शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मिलना सौभाग्य की बात थी. विभिन्न मुद्दों पर उनका दूरदर्शी नेतृत्व वास्तव में सराहनीय है.

यह भी पढ़ें: ‘असली नतीजों में यकीन रखता हूं…’, Exit Poll के नतीजों पर बोले रॉबर्ट वाड्रा

30 से 12 दिसंबर तक चलेगी शिखर वार्ता

बता दें कि धरती पर जलवायु संकट से निपटने के लिए हर साल COP की बैठक होती है. इस साल इस बैठक की मेजबानी UAE कर रहा है. 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक यह शिखर वार्ता चलेगी. इसमें शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी दुबई पहुंच चुके हैं. जलवायु संकट पर शिखर वार्ता का दूसरा दिन बेहद खास होने वाला है.

बता दें कि 2020 की बैठक में तय हुआ था कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए विकासशील देश 100 अरब डॉलर प्रतिवर्ष सहायता के तौर पर मुहैया कराएगा, लेकिन यह रकम अभी तक जमा नहीं हो पाया है. COP28 संयुक्त राष्ट्र की जलवायु के मुद्दे पर 28 वीं बैठक है. यह हर साल होता है और जलवायु परिवर्तन पर दुनिया का एकमात्र बहुपक्षीय निर्णय लेने वाला मंच है, जिसमें दुनिया के हर देश की लगभग पूर्ण सदस्यता है.

 

-भारत एक्सप्रेस

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

T20 World Cup 2024 के लिए न्यूयॉर्क का आइजनहावर पार्क स्टेडियम तैयार, 34 हजार दर्शक उठाएंगे मैच का लुफ्त

34 हजार लोगों की क्षमता वाले इस स्‍टेडियम का उद्घाटन दुनिया के सबसे तेज धावक…

20 seconds ago

आगरा-दिल्ली और कानपुर में आयकर विभाग के छापे, जूते बनाने वाली कंपनी से 40 करोड़ जब्त, नोटों की गिनती जारी

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उत्तरप्रदेश के आगरा, कानपुर और दिल्ली में कुछ कंपनियों के विरुद्ध…

1 hour ago

पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल में 6 महीने के अंदर PoK भारत का हिस्सा बन जाएगा: सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र के पालघर में एक सभा के दौरान…

1 hour ago

क्या Indian Oil महिलाओं को दे रही है FREE में सोलर चूल्हा, जानें क्या है पूरा मामला?

सोशल मीडिया पर एक वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि इंडियन…

2 hours ago