दुनिया

Asteroid Ryugu का टुकड़ा धरती पर लाए थे वैज्ञानिक, पृथ्वी पर पाए जाने वाले सूक्ष्मजीवों ने उस पर बनाई कॉलोनी

वैज्ञानिकों ने पृथ्‍वी के एक नजदीकी एस्ट्रॉयड रयूगु (Asteroid Ryugu) से लौटे नमूने में एक चौंकाने वाली खोज की है. इस नमूने में धरती के सूक्ष्मजीवों (Microorganisms) की मौजूदगी पाई गई. यह खोज हैरान करने वाली थी, लेकिन जांच में यह पाया गया कि एस्ट्रॉयड के नमूने पर मौजूद बैक्टीरिया धरती से ही थे.

कैसे लाया गया नमूना?

यह नमूना जापान के हायाबुसा-2 स्पेसक्राफ्ट (Hayabusa2 Spacecraft) द्वारा लाया गया था. हायाबुसा-2 को दिसंबर 2014 में लॉन्च किया गया था. यह जून 2018 में एस्ट्रॉयड रयूगु पर पहुंचा. लगभग 900 मीटर व्यास (Diameter) वाले इस एस्ट्रॉयड का एक साल तक रिसर्च करने के बाद, स्पेसक्राफ्ट ने रयूगु की सतह से 5.4 ग्राम वजनी चट्टान का एक नमूना इकट्ठा किया था. यह नमूना दिसंबर 2020 में पृथ्वी पर वापस लाया गया. इसे प्रदूषण से बचाने के लिए विशेष वैक्यूम रूम और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन से भरे कैनिस्टर्स में रखा गया. इसके बाद इस चट्टान के छोटे-छोटे हिस्से दुनियाभर के अलग-अलग रिसर्च सेंटर्स में भेजे गए.

धरती के वातावरण में दूषित हुआ नमूना

शोधकर्ताओं का मानना है कि नमूने के एक हिस्से के साथ यह सावधानी पूरी तरह कारगर नहीं हो पाई और वह धरती के वातावरण के संपर्क में आ गया.

इम्पीरियल कॉलेज लंदन के वैज्ञानिक मैथ्यू गेंज (Matthew Genge) और उनकी टीम ने इस नमूने का अध्ययन किया. गेंज ने बताया, “हमने नमूने में सूक्ष्मजीव देखे. वे धीरे-धीरे पत्थर पर फैले और बाद में मर गए.”

इन संरचनाओं को फिलामेंटस (Filamentous) कहा गया, जो संभवतः बैसिलस (Bacillus) जैसे सामान्य बैक्टीरिया समूह से संबंधित हो सकते हैं. हालांकि, बिना DNA विश्लेषण के इनकी पहचान नहीं हो सकी.

क्या ये एलियन जीवन के संकेत थे?

शुरुआत में वैज्ञानिकों को उम्मीद थी कि ये सूक्ष्मजीव बाहरी अंतरिक्ष से आए हो सकते हैं. लेकिन इनकी संरचना, विकास दर और आकार को देखते हुए यह स्पष्ट हुआ कि ये धरती के ही जीव थे.

गेंज ने बताया कि नमूने के शुरुआती विश्लेषण के दौरान कोई भी सूक्ष्मजीव नहीं पाया गया. लेकिन जैसे ही नमूना पृथ्वी के वातावरण के संपर्क में आया, केवल एक सप्ताह में सूक्ष्मजीव नमूने पर तेजी से फैलने लगे.

अंतरिक्ष मिशनों के लिए चुनौती

यह खोज दिखाती है कि धरती के सूक्ष्मजीवों में कहीं भी जीवित रहने की अद्भुत क्षमता है. हालांकि, यह अंतरिक्ष मिशनों के लिए एक बड़ी चुनौती भी है. ये सूक्ष्मजीव अंतरिक्ष से लाए गए नमूनों को आसानी से दूषित कर सकते हैं.

Note: ये रिसर्च मेटियोरिटिक्स एंड प्लेनेटरी साइंस (Meteoritics & Planetary Science) नामक जर्नल में प्रकाशित हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस

Prashant Rai

Recent Posts

Google ने बाजार में वर्चस्व के लिए Ad Tools का अवैध रूप से उपयोग किया, कनाडा ने थोपे 3 कड़े शर्त

यह मामला अमेरिकी न्याय विभाग और राज्यों के एक समूह द्वारा गूगल में बड़े बदलावों…

12 mins ago

‘2034 तक भारत की सत्ता में रहेंगे नरेंद्र मोदी, क्योंकि..’, पाकिस्तान के एक्सपर्ट ने की ये भविष्यवाणी

पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि मुझे लगता है कि पीएम मोदी फिट हैं,…

1 hour ago

वन्यजीव संरक्षण की आड़ में महिलाओं की निगरानी: जिम कॉर्बेट में कैमरों का दुरुपयोग

जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए लगाए गए कैमरा ट्रैप और…

1 hour ago

Maharashtra में सरकार गठन को लेकर पेंच फंसा, शिवसेना ने CM के बदले गृह और वित्त मंत्रालय मांगा!

Maharashtra Govt Formation 2024: महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन पर पेंच फंस गया है.…

2 hours ago

Bangladesh में चिन्मय कृष्ण दास समेत Iskcon से जुड़े 17 लोगों के बैंक खाते फ्रीज

रिपोर्ट से पता चला है कि बांग्लादेश के कई बैंकों और वित्तीय संस्थानों को खातों…

3 hours ago

Adani Group पर लगे आरोपों को लेकर महेश जेठमलानी से लेकर मुकुल रोहतगी तक देश के प्रमुख कानून विशेषज्ञों ने क्या कहा? देखिए VIDEO

अमेरिका में अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी पर कथित घूसखोरी के आरोप लगाए…

3 hours ago