Asteroid Ryugu का टुकड़ा धरती पर लाए थे वैज्ञानिक, पृथ्वी पर पाए जाने वाले सूक्ष्मजीवों ने उस पर बनाई कॉलोनी
यह नमूना जापान के हायाबुसा-2 स्पेसक्राफ्ट द्वारा लाया गया था. यह नमूना दिसंबर 2020 में पृथ्वी पर वापस लाया गया. इसे प्रदूषण से बचाने के लिए विशेष वैक्यूम रूम और प्रेशराइज्ड नाइट्रोजन से भरे कैनिस्टर्स में रखा गया.