Bharat Express DD Free Dish

Sri Lanka Army Chief India visit: भारतीय दौरे पर आए श्रीलंका सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो, दोनों देशों के रक्षा संबंधों को मिलेगी नई मजबूती

श्रीलंका सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो 11 से 14 जून 2025 तक भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं. यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने, प्रशिक्षण और क्षमतावृद्धि जैसे क्षेत्रों में नई साझेदारी के रास्ते तलाशने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

Lieutenant General BKGM Lasantha Rodrigo

Lieutenant General BKGM Lasantha Rodrigo

Sri Lanka Army Chief India visit: श्रीलंका सेना प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लसंथा रोड्रिगो 11 से 14 जून 2025 तक भारत के आधिकारिक दौरे पर हैं. यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच रक्षा सहयोग को और मजबूत करने, प्रशिक्षण और क्षमतावृद्धि जैसे क्षेत्रों में नई साझेदारी के रास्ते तलाशने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.

राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि

दौरे के पहले दिन जनरल रोड्रिगो ने नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर भारत के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद साउथ ब्लॉक लॉन्स में उन्हें भारतीय सेना की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. इस गरिमामय समारोह में भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

उच्चस्तरीय बैठकें और रक्षा संवाद

गार्ड ऑफ ऑनर के पश्चात जनरल रोड्रिगो ने भारतीय सेना के उपसेनाध्यक्ष लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि से मुलाकात की. दोनों सैन्य अधिकारियों ने द्विपक्षीय रक्षा सहयोग, क्षेत्रीय सुरक्षा और साझा चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की. उन्हें ऑपरेशन सिंदूर और भारत की रक्षा रणनीति से भी अवगत कराया गया.

Sri Lanka Army Chief India visit

इसके बाद श्रीलंकाई सेना प्रमुख ने नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह, और रक्षा सचिव श्री राजेश कुमार सिंह से भी शिष्टाचार मुलाकात की. इन बैठकों में व्यापक रक्षा और सुरक्षा मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया.

मैनेकशॉ सेंटर में पौधारोपण

जनरल रोड्रिगो ने मैनेकशॉ सेंटर में एक पौधा लगाकर भारत और श्रीलंका सेनाओं के बीच लंबे समय से चले आ रहे संबंधों का प्रतीकात्मक सम्मान भी किया.
Sri Lanka Army Chief India visit

जयपुर और देहरादून दौरा

12 जून को वे जयपुर जाएंगे जहां वे दक्षिण पश्चिमी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मंजींदर सिंह से भेंट करेंगे.

दौरे का विशेष और भावनात्मक पड़ाव होगा 14 जून को देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) में पासिंग आउट परेड, जहां वे रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में उपस्थित रहेंगे. जनरल रोड्रिगो को दिसंबर 1990 में 87वें कोर्स के तहत यहीं से कमीशन मिला था. वर्षों बाद अपने ही प्रशिक्षण संस्थान में एक नई पीढ़ी के अधिकारियों को सलामी देना उनके लिए भावनात्मक क्षण होगा.

खास बात यह भी होगी कि श्रीलंका सेना के ब्रिगेडियर आरएमएसपी रत्नायके अपने बेटे, विदेशी कैडेट आरएमएनएल रत्नायके को इस परेड में कमीशन होते देखेंगे — यह पल दो पीढ़ियों और दो सेनाओं के बीच गहरे जुड़ाव का प्रतीक बनेगा.
Sri Lanka Army Chief India visit

भारत-श्रीलंका रक्षा संबंधों को नई दिशा

जनरल रोड्रिगो की यह यात्रा भारत और श्रीलंका के बीच सैन्य मित्रता, क्षेत्रीय शांति और सामरिक सहयोग को नई ऊंचाई देने वाली है. लगातार हो रही उच्चस्तरीय बातचीत और साझा रक्षा प्राथमिकताएं यह संकेत देती हैं कि दोनों देश आने वाले समय में और भी व्यापक सहयोग की दिशा में अग्रसर हैं.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read