पाकिस्तान के लाहौर में अज्ञात हमलावरों ने भारतीय कैदी सरबजीत सिंह की हत्या के आरोपी आमिर सरफराज उर्फ तांबा की गोली मारकर हत्या कर दी थी. 15 अप्रैल को सरफराज को दो बाइक सवार हमलावरों ने उसके घर पर गोली मारी थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. अब पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दावा किया है कि आमिर सरफराज अभी जिंदा है.
लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी माने जाने वाले आतंकी आमिर सरफरार को उसके सनंत नगर स्थित घर पर गोली मारी गई थी. दो हमलावर बाइक से आए और उन्होंने घर की डोरबेल बजाई. जैसे ही सरफराज ने दरवाजा खोला, हमलावरों ने उस पर फायरिंग कर दी. उसे 3-4 गोलियां लगी थीं, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी.
आमिर सरफराज पर हुए हमले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ऑपरेशंस लाहौर सैयद अली रजा ने डॉन अखबार को बताया कि वह अभी भी जिंदा है पर गंभीर रूप से घायल है. हालांकि उन्होंने ये जानकारी नहीं दी कि आमिर सरफराज का किस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बता दें कि लाहौर में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय है. वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के संस्थापक हाफिज सईद का करीबी सहयोगी था. उसकी मौत के बाद से आतंकियों में दहशत फैल गई है. सरफराज को ISI की ओर से सुरक्षा मिली हुई थी.
सरबजीत के ऊपर किए गए हमले के आरोप में उस पर मुकदमा दर्ज हुआ था, लेकिन बाद में कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उसे बरी कर दिया था. आमिर को 2018 में अदालत ने बरी किया था. आमिर सरफराज लाहौर का असली डॉन के रूप में मशहूर था. आमिर ट्रकेनवाला गिरोह का सदस्य भी था.
मालूम हो कि उच्च सुरक्षा वाली कोट लखपत जेल के अंदर तांबा सहित अन्य कैदियों द्वारा किए गए क्रूर हमले के बाद लगभग एक सप्ताह तक बेहोश रहने के बाद 49 वर्षीय सरबजीत सिंह की 2 मई 2013 की सुबह जिन्ना अस्पताल लाहौर में हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
Vrischika Sankranti 2024 Daan: जब सूर्य देव तुला राशि से निकलकर वृश्चिक में प्रवेश करते…
दिल्ली का एयर क़्वालिटी इंडेक्स लगातार दूसरे दिन गंभीर स्तर पर बना हुआ है. 430…
आरोपी शूटर रिक्शा लेकर कुर्ला स्टेशन पहुंचा और इसके बाद उसने एक लोकल ट्रेन पकड़ी.…
Kartik Purnima 2024 Donts: इस साल कार्तिक पूर्णिमा 15 नवंबर को है. ऐसे में आइए…
Sade Sati and Dhaiya 2025: साल 2025 में जब शनि देव कुंभ राशि से निकलकर…
ईडी का आरोप है कि अमानतुल्लाह खान ने अपने पद का दुरुपयोग करके वक़्फ बोर्ड…