Bharat Express

Trade War का बढ़ा खतरा! Donald Trump ने मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर टैरिफ बढ़ाया

डोनाल्ड ट्रम्प ने मैक्सिको, कनाडा और चीन से आयात पर नए टैरिफ लगाए हैं, जिससे व्यापार तनाव बढ़ गया है. जानें कि 2025 में अमेरिका के व्यापार युद्ध का वैश्विक बाजारों और व्यवसायों पर क्या असर पड़ सकता है?

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25% और चीन से इंपोर्ट पर 10% टैरिफ लगाने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं. इस फैसले से वैश्विक व्यापार पर असर पड़ने और 2.1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक के व्यापार में बाधा आने की संभावना है.

राष्ट्रपति ट्रंप ने इंटरनेशनल इमरजेंसी इकोनॉमिक पावर्स एक्ट के तहत नेशनल इमरजेंसी घोषित कर इस टैरिफ का समर्थन किया है. यह एक्ट राष्ट्रपति को आर्थिक संकटों से निपटने के लिए विशेष शक्तियां प्रदान करता है. व्हाइट हाउस के अनुसार, संशोधित टैरिफ नियम मंगलवार को 12:01 AM से लागू होंगे.

Truth Social

अवैध इमिग्रेशन और ड्रग तस्करी रोकने के लिए लिया गया फैसला

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने चुनावी वादों को पूरा करने की दिशा में इस कदम को अवैध इमिग्रेशन और घातक ड्रग्स (Fentanyl) की तस्करी पर रोक लगाने का रणनीतिक उपाय बताया. उन्होंने कहा कि इससे डोमेस्टिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा और संघीय राजस्व में वृद्धि होगी.

ट्रंप ने आदेश पर हस्ताक्षर करने के बाद कहा

“यह टैरिफ इसलिए लगाया गया है क्योंकि हमारे नागरिकों को अवैध प्रवासियों और घातक ड्रग्स के खतरे का सामना करना पड़ रहा है. एक राष्ट्रपति के रूप में मेरा कर्तव्य है कि मैं अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करूं.”

कनाडा और मैक्सिको पर अलग-अलग टैरिफ दरें

व्हाइट हाउस के अधिकारियों ने बताया कि:

  • कनाडा से आयात होने वाले ऊर्जा उत्पादों पर 10% शुल्क लगेगा.
  • मैक्सिको से आने वाले ऊर्जा उत्पादों पर पूरा 25% शुल्क लागू होगा.
  • 800 डॉलर से कम के छोटे शिपमेंट के लिए “डे मिनिमिस” अमेरिकी टैरिफ छूट कनाडा के लिए खत्म कर दी जाएगी.

कोई छूट नहीं मिलेगी, जवाबी कार्रवाई पर दरें और बढ़ेंगी

व्हाइट हाउस ने स्पष्ट कर दिया है कि टैरिफ से किसी भी देश को कोई छूट नहीं मिलेगी. यदि कनाडा, मैक्सिको या चीन इस फैसले का जवाबी कदम उठाते हैं, तो अमेरिका टैरिफ की दरों को और बढ़ा सकता है.

क्या होगा असर?

  • अमेरिकी कंपनियों और उपभोक्ताओं को महंगे आयात का सामना करना पड़ सकता है.
  • मैक्सिको, कनाडा और चीन की ओर से जवाबी टैरिफ लगाए जाने की संभावना.
  • वैश्विक व्यापार युद्ध (Trade War) गहरा सकता है.
  • अमेरिका में घरेलू उत्पादकों को फायदा हो सकता है, लेकिन उपभोक्ता वस्तुएं महंगी हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ें- सोमालिया की गुफाओं में छिपे आतंकी अमेरिकी हवाई हमलों में ढेर: डोनाल्ड ट्रंप


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read