पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों. (फाइल फोटो)
Firing On AP Dhillon Home: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों के कनाडा के वैनकुवर में स्थित घर पर हुई फायरिंग का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक बदमाश पहले घर के बाहर खड़ी कार में आग लगाता है, उसके बाद एपी ढिल्लों के घर पर गेट के बाहर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग करता है. इस दौरान बदमाश करीब 14 राउंड फायरिंग करता है.
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
बता दें कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है. घटना 1 सिंतबर की बताई जा रही है. बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा नाम के बदमाश ने ये फायरिंग की है. उसने खुद एक फेसबुक पोस्ट के जरिए इसका खुलासा किया है. बदमाशों ने एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग से पहले रेकी की थी. उसके बाद रात के समय वारदात को अंजाम दिया गया.
Firing outside the house of Punjabi Singer AP Dhillon in Vancouver, Canada. Lawrence Bishnoi & Goldy Brar gang behind the firing. Gangsters have threatened Dhillon asking him to stay in his limits. Khalistani terrorist Gurpatwant Singh Pannun had claimed that AP Dhillon is a… pic.twitter.com/z69h26fgbh
— Baba Banaras™ (@RealBababanaras) September 2, 2024
फेसबुक पर पोस्ट में किया जा रहा दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि सिंगर एपी ढिल्लों के घर पर हुई फायरिंग लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने की है. फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि “राम राम जी सारे भाइयों को, 1 सितंबर की रात को कनाडा में दो जगहों पर विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में हमने फायरिंग की है. इसकी जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई गैंग) लेता हूं.”
औकात में रहो…नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे
इसी पोस्ट में आगे लिखा है कि “विक्टोरिया आईलैंड वाला घर एपी ढिल्लों का है. ये बड़ी फीलिंग ले रहा है, सलमान खान को गाने में लेके. तेरे घर पर आए थे, आता फिर घर से बाहर और दिखाता अपने एक्शन करके. जिस अंडरवर्ल्ड लाइफ की तुम लोग कॉपी करते हो, हम असल में उस लाइफ को जी रहे हैं. अपनी औकात में रहो, नहीं तो कुत्ते की मौत मरोगे.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.