प्लेन क्रैश में बाल-बाल बचने के बाद कपल ने ली सेल्फी
Peru Plane Crash: विमान हादसा हो या फिर कोई अन्य, जान के बचने के बाद लोग खुद को सौभाग्यशाली समझते है. यही वजह है कि वो हादसे के बाद भगवान की शुक्रिया अदा करते नहीं थकते हैं और हम अपने परिवारवालों व प्रियजनों को इसकी जानकारी देते हैं. लेकिन विमान हादसे के बाद एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे. दरअसल एक भयानक विमान दुर्घटना में जान बचने के बाद एक कपल ने मुस्कुराते हुए सेल्फी खिंची और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. कपल के शेयर करने के बाद इस फोटो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
पेरू में हुआ था भयानक विमान हादसा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पेरू के लीमा में जॉर्ज शावेज अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से शुक्रवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे उड़ान भरते समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गई. रिपोर्ट में खुलासा किया गया है इस हादसे के दौरान फायर ब्रिगेड के दो वाहन भी चपेट में आ गए है. ये दोनों वाहन रनवे पर ही मौजूद थे. जिससे इसमें सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, दुर्घटना के समय विमान में सवार किसी भी यात्री की जान नहीं गई है. लेकिन विमान में सवार कई लोग घायल हो गए है.
Cuando la vida te da una segunda oportunidad #latam pic.twitter.com/Vd98Zu98Uo
— Enrique Varsi-Rospigliosi (@enriquevarsi) November 18, 2022
ये भी पढ़ें- UAE New Rule: पासपोर्ट पर ऐसे नाम वालों को नहीं मिलेगी यूएई में एंट्री, जानें क्या है नया नियम
विमान में सवार कपल पूरी तरह सुरक्षित
बता दें कि विमान में सवार कपल को किसी तरह की चोट नहीं आई है. दोनों विमान से सुरक्षित भागने में सफल थे. भागने के बाद कपल दुर्घटनाग्रस्त विमान के पास खड़ा हुआ और एक सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. फोटो में कपल जान बचने और घायल नहीं होने की वजह से मुस्कुरा रहे है. जिसे इंटरनेट यूजर्स की तरफ से बेहद पसंद किया जा रहा है.
कपल ने इस कैप्शन के साथ शेयर किया फोटो
विमान हादसे के बाद कपल ने मुस्कुराते हुए फोटो ट्वीट किया है, कपल ने अपनी सेल्फी में लिखा है “जब जिंदगी आपको दूसरा मौका देती है#latam.”. इस फोटो को यूजर्स की तरफ से काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहें है. इस फोटो को एक यूजर्स ने सेल्फी ऑफ द ईयर भी बताया है. साथ ही यूजर्स ने कहा कि अच्छा है दोनों लोग सुरक्षित हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.