Bharat Express

Hamare Baarah Movie: रिलीज के एक दिन पहले ‘हमारे बारह’ पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाई, जानें क्या वजह बताई

फिल्म ‘हमारे बारह’ के ​निर्माताओं को आज सुप्रीम कोर्ट से झटका लगा है. इसके अलावा 2 और ऐसी फिल्में है, जिनको लेकर विवाद हो रहा है। जिनमें एक सुपरस्टार के बेटे की डेब्यू फिल्म भी है.

SC-ON-HAMARE-BAARAH

फिल्म 'हमारे बारह'

Hamare Baarah Movie Ban: फिल्म ‘हमारे बारह’ को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दिया है. याचिकाकर्ता का आरोप था कि फिल्म भारत में इस्लामिक आस्था और विवाहित मुस्लिम महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक है। जबकि, फिल्म निर्माता का कहना था कि ये जनसंख्या नियंत्रण को लेकर है.

इस मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस विक्रम नाथ और संदीप मेहता की अवकाशकालीन पीठ ने संज्ञान लिया. सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फिल्म रिलीज करने के अंतरिम आदेश पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट की पीठ की ओर से कहा गया कि उक्त फिल्म का टीजर बहुत आपत्तिजनक है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि फिल्म की रिलीज पर तब तक रोक रहेगी, जब तक कि बॉम्बे हाईकोर्ट इस मामले पर फैसला नहीं ले लेता. इस फिल्म को लेकर पहले फिल्म के टाइटल को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद मेकर्स को फिल्म का नाम तक बदलना पड़ा था. ट्रेलर रिलीज हुआ तो मामला ऐसा बिगड़ा कि रिलीज के 24 घंटे बाद ही ट्रेलर को हटाना पड़ गया. सिर्फ ‘हमारे बारह’ ही नहीं 2 और ऐसी फिल्में है, जिनको लेकर विवाद हो रहा है. एक फिल्म तो एक सुपरस्टार के बेटे की डेब्यू फिल्म है.

यह फिल्म 7 जून को होनी थी रिलीज

फिल्म हमारे बारह को 7 जून को रिलीज किया जाना था, लेकिन रिलीज से पहले ही हमारे बाराह पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी. लेकिन आगे चल कर अगली सुनवाई में कोर्ट ने फिल्म को रिलीज करने पर आदेश जारी कर दिए थे. इस फैसले के बाद मेकर्स और स्टार्स को लगा था कि अब उनकी मुसीबतें कम हो गई है. मेकर्स ने फिल्म रिलीज की डेट 14 जून रखी. 13 जून को मेकर्स हमारे बारह के मुंबई और दिल्ली में प्रेस शो होस्ट करने वाले थे.

आज मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता का कहना था कि बॉम्बे हाइकोर्ट में दाखिल की गई याचिका में सीबीएफसी खुद पक्षकार है और उसकी ही कमेटी फ़िल्म की स्क्रीनिंग कैसे कर सकती है? याचिकाकर्ता का यह भी कहना था कि सीबीएफसी इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक कमेटी बनाई थी. सीबीएफसी की कमेटी ने स्क्रीनिंग के बाद उस फिल्म के टीजर और उससे जुड़े कुछ हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया था, जिसको हटा लिया गया था और उसके बाद हाइकोर्ट में इस फिल्म की रिलीज की अनुमति दी थी.

— भारत एक्सप्रेस

Also Read