गृह मंत्री अमित शाह (फोटो फाइल)
Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के हेल्थ सेक्टर में पिछले 9 सालों में किए गए कार्यों का जिक्र किया. अमित शाह ने कहा कि पिछले नौ साल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने देश के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार कर उसे प्राथमिक से तृतीयक स्तर पर पहुंचाया है और गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज सुनिश्चित किया है.
अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत ने एक ऐसा भविष्य पाया है जहां स्वास्थ्य सेवा अब विशेषाधिकार नहीं रह गयी है. उन्होंने कहा, ‘‘पिछले नौ साल के कार्यकाल में ‘सभी के लिए स्वास्थ्य’ के तहत भारत ने अपने स्वास्थ्य ढांचे में सुधार कर उसे प्राथमिक से तृतियक स्तर पर पहुंचाया जबकि गरीबों के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त उपचार सुनिश्चित किया गया.’’
गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य सेवा को सभी की पहुंच में लाने के लिए प्रौद्योगिकी की परिवर्तनकारी शक्ति का उपयोग किया. उन्होंने कहा, ‘‘चाहे वह कोविड-19 रोधी टीका हो, टेलीमेडिसिन, अस्पताल में पंजीकरण हो या स्वास्थ्य रिकॉर्ड तक पहुंच की बात हो, स्वास्थ्य सेवा अब नागरिकों की उंगलियों पर उपलब्ध है.
In #9YearsOfHealthForAll PM@narendramodi Ji has harnessed the transformative power of technology making healthcare accessible.
Whether it is Covid Vaccination, telemedicine, hospital registration, or accessing health records, healthcare now is at the fingertips of citizens. pic.twitter.com/YuHu4rXatf
— Amit Shah (@AmitShah) June 8, 2023
आयुष्मान भारत योजना के हैं कई लाभ
वहीं अधिकारियों ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए मोदी सरकार की प्रमुख पहल आयुष्मान भारत योजना को लागू करना है, जिसके तहत पात्र लोगों को प्रति वर्ष प्रति परिवार पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ बीमा उपलब्ध होगा. यह सुनिश्चित करने के लिए कि योजना के लाभ से विशेष रूप से महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग समेत कोई भी वंचित नहीं रह जाए, योजना में परिवार के आकार और आयु पर कोई सीमा नहीं रखी गई है. अधिकारियों ने कहा कि योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने से पहले और बाद के खर्च भी शामिल हैं और पहले से मौजूद सभी शर्तें बीमा के पहले दिन से कवर की जाती हैं. योजना के तहत, लाभार्थी को अस्पताल में भर्ती होने पर परिवहन भत्ता भी दिया जाता है.
-भारत एक्सप्रेस