Bharat Express

लखनऊ में लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार गिरी,9 मज़दूरों की दबकर मौत

लखनऊ में लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार गिरी,9 मज़दूरों की दबकर मौत

लखनऊ में लगातार हो रही बारिश के चलते दीवार गिरी,9 मज़दूरों की दबकर मौत

लखनऊउत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला बड़ा हादसा सामने आया है. यहां के दिलकुशा कॉलोनी में 24 घंटे से हो रही बारिश के कारण दीवार गिर गई. इस हादसे में 9 मज़दूरों की मौत हो गई. मजदूर दीवार के पास में ही टेंट लगाकर रह रहे थे. सभी मजदूर झांसी के रहने वाले हैं. घायल मजदूर ने बताया कि रात के 12 बजे की घटना है. हादसे के समय वहां पर 15 मजदूर मौजूद थे. वे यहां पर दीवार का निर्माण कर रहे थे. घायल 6 मजदूरों का हजरतगंज के सिविल अस्पताल में इलाज जारी है. मजदूरों की मौत पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों को चार लाख का आर्थिक मदद देने का ऐलान भी किया है. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई।मौके पर राहत और बचाव कार्य काफी तेजी से चल रहा है.एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुट गयी है.इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।बाकी घायलों का इलाज चल रहा है.सभी की हालत खतरे से बाहर है। दो दिन से हो रही भारी बारिश के बाद शहर में हर ओर जलभराव के हालात पैदा हो गये हैं।

लखनऊ के डीएम ने बताया कि घायलों का अस्पताल में मुफ्त इलाज किया जा रहा है। गुरुवार से लखनऊ में तेज बारिश हो रही है। इसी दौरान रात में यह दीवार गिर गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे आर्मी के राहत दल ने मौके से शव को बाहर निकाला।दीवार गिरने की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार कैंट स्थित दिलकुशा पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह दुर्घटना कल रात से हो रही बारिश के कारण निर्माणाधीन दीवार के गिरने से हुई।
-आईएएनएस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read