दिल्ली मेट्रों लड़की ने किया गजब का डांस
Delhi Metro Viral Video: DMRC यानी दिल्ली मेट्रो में आजकल कुछ यात्रियों द्वारा की जा रही उल जलूल हरकतें बढ़ती ही जा रही हैं. वहीं तमाम नियम कानून को दरकिनार कर लोग दिल्ली मेट्रो में रील या वीडियो बनाना बंद नहीं कर रहे हैं. एक बार फिर बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिल्ली मेट्रो के नियमों की धज्जियां उड़ती दिख रही है. वीडियो एक लड़की का है जो मेट्रो के कोच में डांस करती नजर आ रही है. वहीं उसके बैकग्राउंड में एक अंकल खुद को असहज महसूस करते हुए भी दिख रहे हैं.
वीडियो को लेकर छिड़ी बहस
वीडियो के वायरल होते ही एक बार फिर सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो में हो रही ऐसी हरकतों पर बहस छिड़ गई है. वहीं लोग मजेदार कैप्शन के साथ वीडियो को जमकर शेयर और कमेंट भी कर रहे हैं. यह वीडियो हंसना जरूरी है नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. ये वीडियो ट्वीट गया है और इसमें कैप्शन लिखा है, दिल्ली मेट्रो: संपूर्ण मनोरंजन के लिए आपका वन स्टॉप डेस्टिनेशन.
Delhi Metro: Your one stop destination for wholesome entertainment
😜😜😜😜😜😜😜 pic.twitter.com/Yvgt6mnY6s— Hasna Zaroori Hai 🇮🇳 (@HasnaZarooriHai) June 9, 2023
यूजर के आए मजेदार रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोगो ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए हैं कि एक तरफ जहां आप सोचने पर मजबूर हो जाएंगे वहीं दूसरी तरफ आप मुस्कुरा भी उठेंगे. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, ‘बस च’खना दारू और ग’जरे के साथ साथ चार गद्दा-कुशन भी लगवा दी मेट्रो तो बात ही बन जाये.’ वहीं दूसरे ने लिखा है कि ऐसे घटनाओं में आरोपी को ऐसी कठोर सजा दी जाए कि लोग डरे नहीं तो पब्लिक place का मजाक बना कर रख दिया है लोग. कठोर सजा हो और उसका resultant वीडियो भी पोस्ट की जाए ताकि लोगों को लगे कि ऐसा करना जुर्म है.’
इसे भी पढ़ें: Kanpur Dehat: सुहागरात को दुल्हन के पास नशे में पहुंचा दूल्हा…और फिर शादी के 6 दिन बाद ही उठ गई नवविवाहिता की अर्थी
इंटरटेनमेंट इंटरटेनमेंट इंटरटेनमेंट
एक यूजर ने तो यहां तक लिख डाला है कि, ‘मेट्रो को रील बनाने वालों से पैसे लेने शुरू कर देनी चाहिए और दो डिब्बे अलग जोड़कर जिन्होंने रियल देखनी है उसका किराया बढ़ा देना चाहिए चाहिए. इंटरटेनमेंट इंटरटेनमेंट इंटरटेनमेंट.’ बता दें कि इससे पहले भी मेट्रो में आपत्तिजनक हरकते करते हुए लोगों के वीडियो वायरल हो चुके हैं. वहीं यह सिलसिला रुकता हुआ नहीं दिख रहा है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.