Bharat Express

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी का केंद्र सरकार पर ‘वोट काटने की साजिश’ का आरोप, कहा- अधिकारियों का ट्रांसफर षड्यंत्र का हिस्सा

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, केंद्र सरकार दिल्ली वालों के खिलाफ एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रही है. इस षड्यंत्र के तहत 28 अक्टूबर को दिल्ली के 29 एसडीएम-एडीएम का ट्रांसफर किया गया.

AAP leader Atishi

सीएम आतिशी मार्लेना (फोटो- IANS)

दिल्ली विधानसभा चुनाव पास आते ही आम आदमी पार्टी (AAP) पूरी तरीके से एक्टिव हो गई है और अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है. इसी बीच मंगलवार (26 नवंबर) को दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी (CM Atishi) ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा (BJP) आम आदमी पार्टी का वोट काटने की साजिश कर रही है.

अधिकारियों को वोट काटने का आदेश दिया गया

आतिशी ने कहा कि BJP की केंद्र सरकार दिल्ली में गलत तरीके से चुनाव जीतने का प्रयास कर रही है. वह अफसरों पर दबाव बनाकर दिल्ली वालों के वोट काटने की तैयारी कर रही है. केंद्र सरकार दिल्ली वालों के खिलाफ एक बहुत बड़ा षड्यंत्र रच रही है. गलत तरीके से चुनाव जीतने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर, बड़े पैमाने पर दिल्ली वालों के वोट काटने का काम शुरू कर रही है. इस षड्यंत्र के तहत 28 अक्टूबर को दिल्ली के 29 एसडीएम-एडीएम का ट्रांसफर किया गया और उसके बाद अधिकारियों को बड़े स्तर पर वोट काटने का आदेश दिया गया है.

उन्होंने कहा कि अब एसडीएम कार्यालयों से एईआरओ- बीएलओ को आदेश दिए जा रहे है. उन्हें एक वोटर लिस्ट दी जा रही है, जिसमें से आम आदमी पार्टी के मतदाताओं के नाम को काटने को कहा गया है.

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मेरी सभी एईआरओ-बीएलओ से अपील है कि यदि किसी भी अधिकारी द्वारा उन पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है तो उसकी रिकॉर्डिंग कर मुझे भेजें, लोकतंत्र की हत्या के इनके षड्यंत्र का पर्दाफाश करें, ताकि इन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.


ये भी पढ़ें:  तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने जातिगत जनगणना को बताया जरूरी, बोले- हम 92 फीसदी काम कर चुके हैं


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read