सांकेतिक फोटो
आंध्र प्रदेश के नेल्लोर में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई एक महिला ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला ऑनलाइन गेमिंग वॉलेट में 2.5 लाख रुपये जमा किए थे. ऑनलाइन गेम खेलने के समय कुछ ठगों ने उससे संपर्क किया और गेम खेलने के बहाने झांसे में लेकर उसके वॉलेट से सारे रुपये उड़ा दिए.
15 जून को सदमे में आकर खा लिया था कीटनाशक
कविता को जैसे ही वॉलेट से पैसे जाने की जानकारी मिली तो वो सदमे में आ गई. उसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाते हुए 15 जून को कीटनाशक खा लिया. जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई थी. परिजनों ने आनन-फानन में कविता को अस्पताल में भर्ती कराय था. जहां उसका इलाज चल रहा था. बीते मंगलवार को कविता की तबियत ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद कविता की मौत हो गई.
पिता ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
पुलिस का कहना है कि कविता ने अपनी मां और दोस्तों से रुपये उधार लेकर गेमिंग वॉलेट में जमा किए थे, लेकिन जल्द ही उसके पैसे खत्म हो गए. ये बात उसने अपने पिता को बताई तो उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं मृतका के पिता वेंकटेश्वर रेड्डी का कहना है कि पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली. उनका ये भी कहना है कि बेटी की तबियत खराब होने के बाद कई अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, वहां भी कोई सुधार नहीं हो रहा था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.