PAK डिफेंस मिनिस्टर ख्वाजा आसिफ नहर में नहाते हुए
Pakistan Defence Minister Video: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (Khawaja Asif) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो में ख्वाजा आसिफ गर्मी से राहत पाने के लिए नहर में छलांग लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने काफी देर तक ठंडे पानी में तैराकी का लुत्फ उठाया. ख्वाजा आसिफ के नहर में कूदने का वीडियो इसलिए भी अधिक देखा जा रहा है, क्योंकि वो बुजुर्ग हैं. 73 साल की उम्र होने के बावजूद उनमें युवाओं के जैसा जोश दिखा.
ख्वाजा आसिफ पाकिस्तान के ऐसे मंत्री हैं, अकसर अपने बयानों से चर्चा में रहे हैं. आसिफ ने कुछ महीने पहले पाकिस्तान को ‘ऑलरेडी डिफॉल्ट नेशन’ कह दिया था. बाद में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने उन्हें फटकार लगाई थी.
Pakistan’s Defence minister @KhawajaMAsif Having fun in extreme heat on the eve of #EidAlAdha vacations in Sialkot’s canal pic.twitter.com/DvktLPaxJ6
— Ghulam Abbas Shah (@ghulamabbasshah) July 1, 2023
पाकिस्तानी चैनल ‘डेली पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ख्वाजा आसिफ हाल ही में अपने होम टाउन सियालकोट पहुंचे थे. वहां इतनी गर्मी थी कि उन्होंने ब्रिज की रैलिंग से नहर में कूदकर खुद को ठंडा किया. रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार को उनका काफिला एक गांव से गुजर रहा था, उसी दौरान आसिफ ने ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कहा. उस वक्त वहां काफी तेज गर्मी और उमस थी, और ख्वाजा की नजर एक नहर में नहाते लड़कों पर पड़ी. जिसके बाद ख्वाजा ने भी शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहन ली.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वीडियो में देखा जा सकता है कि ख्वाजा आसिफ एक ब्रिज पर पहुंचते हैं और फिर वहां से नहर में छलांग लगा देते हैं. इस दौरान उनके समर्थक हौसला अफजाई के लिए नारे लगाते भी दिखे. सत्तारूढ़ पार्टी के एक नेता ने बताया कि ख्वाजा ने नहर में चंद सेकंड में छलांग लगा दी थी और उसके बाद काफी देर तक वो तैराकी का लुत्फ लेते रहे. हालांकि, जैसे ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कुछ लोगों ने उन्हें नहर में छलांग मारते देखकर उसे बेहूदा, गैर जिम्मेदाराना और खतरनाक हरकत बताया. हालांकि, ज्यादातर लोग ख्वाजा की तारीफ ही कर रहे हैं.
- भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.