संभल में उपद्रवियों ने खूब बवाल काटा. इनसेट में यूपी के मंत्री रघुराज सिंह
Sambhal Jama Masjid Controversy: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद पर दोबारा सर्वे होने का पता चलने पर स्थानीय मुस्लिम समुदाय खफा गया. कुछ ही घंटों में वहां पुलिस की मौजूदगी में भयंकर बवाल मचा, सर्वे के दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव और आगजनी कर दी. जवाब में पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.
हिंसा भड़कने पर प्रशासन ने कई कदम उठाए. खबर आ रही हैं कि बवाल में 20 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 2 दर्जन अन्य लोगों चोटिल हुए हैं. मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने तीन लोगों की मौत की पुष्टि भी की है. बहरहाल, वहां इंटरनेट सेवाएं ठप हैं, और 8वीं तक के स्कूल बंद करा दिए गए हैं.
#WATCH संभल, उत्तर प्रदेश: संभल में पथराव की घटना पर संभल SP कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा, “…स्थिति नियंत्रण में है और अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है…इंटरनेट सेवाएं एक दिन के लिए बंद कर दी गई हैं…कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की।… pic.twitter.com/OvgKaMhsFC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2024
संभल के बवाल पर बोले मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह
संभल में मचे इस बवाल के बाद, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह का बयान आया है. न्यूज एजेंसी IANS के अनुसार, ठाकुर रघुराज सिंह ने संभल में उपद्रव करने वालों को चेतावनी दी. साथ ही उन्होंने मस्जिद वाले विवाद पर कहा कि पूरा संभल पहले हिंदुओं का ही था.
‘खुले दिमाग से सोचना चाहिए, सभी हिंदुओं के स्थान थे’
उन्होंने कहा, “वहां 3 लाख 27 हजार मंदिरों को तोड़कर मस्जिद बनाई गई थी. अब वो समय आ गया है, जब उन्हें (मुस्लिम समुदाय) ये सब हिंदुओं को सौंप देना चाहिए. उनको खुले दिमाग से सोचना चाहिए, क्योंकि ये सभी हिंदुओं के स्थान थे, इसलिए इन्हें स्वतः ही वापस कर दिया जाना चाहिए.
जनता जो हुक्म देगी, उसका पालन किया जाएगा: मंत्री
अब उपद्रवियों पर सरकार क्या कार्रवाई करेगी, इस सवाल पर मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि हम जनसेवक हैं, और जनता जो हुक्म देगी, उसका पालन किया जाएगा. हमारी स्थानीय लोगों से अपील है कि वहां शांति बनाए रखें.
यह भी पढ़िए: संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची टीम पर पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.