तेंदुए का आतंक
चामराजनगर– कर्नाटक में तेंदुए के हमले की लगातार घटनाएं सामने आ रही है. तेंदुए की घटना से चामराजनगर जिले में भय का मंजर पसरा हुआ है. शुक्रवार को चामराजनगर जिले के केवीएम डोड्डी गांव में तेंदुए ने एक बुजुर्ग किसान औऱ गाय पर हमला कर उन्हे मार डाला. मृतक किसान गोविंदैया था जिसकी उम्र 65 साल थी. यह हादसा तब हुआ जब गोविंदैया अपनी गाय को चराने के लिए खेतों में ले जा रहा था. इसी बीच जंगल से आ रहे तेंदुए ने बुजुर्ग किसान पर आक्रमक हमला कर दिया. तेंदुए ने किसान को बुरी तरह से जख्मी कर दिया जिससे उसकी मौके पर हुई मौत हो गई. तेंदुए ने किसान की गाय को भी अपने हमले से मार डाला. घटने की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे किसान नेता और वन अधिकारीयों ने मृतक किसान का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दहशत में है गांव के लोंग
तेंदुए के हमले से किसान की मौत की घटना से चामराजनगर जिले के केवीएम डोड्डी गांव के लोग काफी दहशत में हैं. किसानों को जंगल से होते हुए अपने खेतों पर जाना पड़ता है जिसकी वजह से उनके ऊपर तेंदुए के हमले का डर सताता रहता है. इस दर्दनाक घटना के बाद गांव के लोगों ने वन अधिकारियों से उन्हे सुरक्षा मुहैया कराने की गुहार लगाई है.
वन विभाग की टीम का अभ्यास फेल
केवीएम डोड्डी गांव से तेंदुए को पकड़ने का वन विभाग का अभ्यास फेल हो गया है. हाल ही में, वन विभाग, पुलिस विभाग, वन्यजीव कार्यकर्ताओं के 300 से अधिक कर्मियों ने तेंदुए को पकड़ने के लिए बेलगावी शहर में एक महीने से अधिक समय तक अभ्यास किया था जो पूरी तरह से फेल हो चुका है. तेंदुए को अभी तक नहीं पकड़ा जा सका है. तेंदुआ पिछले 1 महीनें से वन विभाग को चकमा देकर बचता आ रहा है.
-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.