Bharat Express

UP Politics: “सीखना चाहिए समझौता करना”, UCC का समर्थन करते हुए अखिलेश को ओपी राजभर ने दी नसीहत, विपक्ष के सामने रखी ये मांग

अखिलेश को सलाह देने के साथ ही सपा नेता शिवपाल यादव की चुटकी लेते हुए बोले कि. वह भारी थे तो अपनी पार्टी का सपा में विलय क्यों करवा लिए.

OP Rajbhar

ओपी राजभर

UP Politics: समान नागरिक संहिता (UCC) को लेकर प्रदेश में राजनीति गरमाई हुई है. वहीं विपक्षी दलों पर बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने का दबाव बना रहे सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने एक बार फिर से सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. राजभर ने यूसीसी का समर्थन करते हुए कहा, “बाबा साहब ने संविधान के अनुच्छेद 44 में समान नागरिकता की बात कही है, जो कि वह गोवा में लागू है. तो फिर पूरे देश में क्यों न हो.”

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा और कहा कि वह सिर्फ इसलिए इसका विरोध कर रहे हैं, क्योंकि वे विपक्ष में हैं. लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजभर लगातार कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं और संगठन विस्तार में लगे हुए हैं. शनिवार को उन्होंने मीडिया से भी बात की और यूसीसी पर पूछे गए सवाल पर अपनी स्पष्ट राय रखी.

ये भी पढ़ें- Etawah: ट्रेनों पर पथराव करने के आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, गरीब रथ और शताब्दी एक्सप्रेस को बनाया था निशाना

7 अक्टूबर को करेंगे पटना में रैली, गठबंधन से तौबा

उन्होंने कहा कि हमारी अभी किसी से गठबंधन को लेकर बात नहीं चल रही है. राजभर ने अपनी आगे की रणनीति के बारे में बात करते हुए कहा कि आने वाले सात अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में शोषित-वंचित जागरण रैली करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता पक्ष के खिलाफ विपक्ष यदि एक हो रहा है तो सोनिया गांधी, मायावती, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के साथ हम भी हो लेंगे. उन्होंने दावा किया कि वह विपक्ष को यूपी में 70 प्लस सीटें दिला देंगे. उन्होंने एक बार फिर से दलित चेहरे के रूप में मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा बनाने की बात कही.

अखिलेश को दी समझौता करने की सलाह

एनडीए के मुकाबले पीडीए को लेकर राजभर ने कहा कि यदि यह पिछड़ा-दलित एलायंस है तो उसमें सामान्य वर्ग के लोग क्यों हैं. अखिलेश पर निशाना साधते हुए ओपी राजभर ने कहा कि उनको समझौता करना सीखना चाहिए.  वहीं उन्होंने शिवपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह भारी थे तो अपनी पार्टी का सपा में विलय क्यों करवा लिए. किसानों के साथ खेत में राहुल गांधी के धान रोपने का वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर राजभर ने कहा कि हेमा मालिनी को भी गेहूं काटते हुए देखा था. धन्य है बाबा साहब का संविधान, जो अच्छे-अच्छों को यह सब करने पर विवश कर रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read