सांकेतिक फोटो
पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर के थाना सेक्टर-113 में तैनात रहे हेड कांस्टेबल रवि मिश्रा का शव मंगलवार को गाजियाबाद के एक होटल में मिला है. सूचना मिलने पर मृतक पुलिसकर्मी के सहकर्मी तुरंत गाजियाबाद स्थित होटल पहुंचे. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जनपद बरेली के नरियावल गांव का रहने वाले हेड कांस्टेबल रवि पूर्व में सेक्टर-113 थाने में तैनात थे. वह दस जनवरी 2022 से यहां तैनात थे.
डायल-112 प्रशिक्षण के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में भेजा गया था
उन्होंने बताया कि 14 जून 2023 को उन्हें थाने से ‘डायल-112’ प्रशिक्षण के लिए रिजर्व पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर रवाना किया गया था. प्रवक्ता ने बताया कि अगले दिन तक रवि द्वारा अपनी आमद रिजर्व पुलिस लाइन गौतमबुद्धनगर में नहीं कराई गई, जिसकी सूचना प्रभारी डायल-112 गौतमबुद्धनगर द्वारा दी गई थी. उन्होंने बताया कि रवि मिश्रा को 16 जून को गैरहाजिर घोषित कर दिया गया. तब से रवि मिश्रा गैरहाजिर चल रहे थे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं सिपाही का शव मिलने के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के आलाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. इसके अलावा फॉरेंसिक की टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर सबूत इकट्ठे किए. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि, सिपाही रवि मिश्रा की मौत कैसे हुई है. पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच भी कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.