राजेंद्र सिंह गुढ़ा, पूर्व मंत्री
राजस्थान में कांग्रेस के अंदर सियासी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच चल रही लड़ाई जगजाहिर है. इसी बीच एक और मामले से राजस्थान के सियासी गलियारे में हड़कंप मचा हुआ है. गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने बीते दिनों अपनी ही सरकार के खिलाफ विधानसभा में जमकर हमला बोला था. जिसके बाद सीएम अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया था.
राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया पिटाई का आरोप
मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने के बाद से ही राजेंद्र सिंह गुढ़ा कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. अब राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने आरोप लगाया है कि “विधानसभा में करीब 50 लोगों ने उनपर हमला करके मारपीट की. इसके अलावा मुझे मुक्का मारा, लात मारी और विधानसभा से खींचकर बाहर निकाल दिया. उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे सदन में बोलने तक नहीं दिया. मेरे ऊपर आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैं बीजेपी के साथ हूं. मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है ?” राजेंद्र सिंह ने ये सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि लोकतंत्र शर्मसार हुआ है, विधानसभा अपमानित हुई है. विधानसभा सभी विधायकों के बोलने का मंच है, लेकिन बोलने नहीं दिया गया. ये संसदीय पंरपराओं के खिलाफ है.
#WATCH | Congress leader Rajendra Singh Gudha was not allowed to enter the Rajasthan Assembly today after being removed as minister in Ashok Gehlot's cabinet. pic.twitter.com/aMVOt0JRbM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2023
राजेंद्र सिंह गुढ़ा को सदन में जाने से रोका गया
पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें सदन में जाने से रोक दिया गया. राजेंद्र सिंह गुढ़ा को सदन की कार्यवाही में रोके जाने को लेकर कहा गया कि उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया है. इसलिए उन्हें सदन की कार्यवाही में शामिल होने से रोका गया है.
लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया, मुझे मुक्का मारा, लात मारी और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से खींचकर बाहर निकाल दिया। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने तक नहीं दिया। मेरे ऊपर आरोप लगे कि मैं बीजेपी के साथ हूं। मैं जानना चाहता हूं कि मेरी गलती क्या है?: राजस्थान के… pic.twitter.com/7LS2sNHAx8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 24, 2023
गहलोत सरकार के खिलाफ दिया था बयान
गौरतलब है कि सदन की कार्यवाही के दौरान बीते दिनों राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपनी ही सरकार के खिलाफ बोला था. उन्होंने कहा था कि सरकार मणिपुर हिंसा पर बयानबाजी करने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे. उनके इस बयान के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.