Bharat Express

ICC ODI World Cup 2023: क्या भारत-पाकिस्तान मैच की तारीख में होगा बदलाव? सामने आई बड़ी जानकारी

INDvsPAK: भारत इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है. वहीं, इस बीच बड़ी खबर सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तय की गई तारीख में बदलाव हो सकता है.

INDvsPAK

INDvsPAK

INDvsPAK: भारत इस साल आईसीसी वनडे विश्व कप की मेजबानी करने जा रहा है. अक्टूबर और नवंबर में वर्ल्ड कप के सारे मुकाबले देश के कई स्टेडियम में खेले जाने हैं. वहीं, इस बीच बड़ी जानकारी सामने आई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की तय की गई तारीख में बदलाव हो सकता है. मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान का मुकाबला विश्व कप का सबसे बड़ा मुकाबला माना जाता रहा है. पहले से तय शिड्यूल के अनुसार, भारत-पाक का मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेला जाना है लेकिन अब खबर है कि इसकी तारीख में बदलाव हो सकता है.

INDvsPAK: सुरक्षा को देखते हुए हो सकता है बदलाव

बता दें कि देश में आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर से होने जा रही है. तय तारीख के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच इस विश्व कप का पहला मुकाबला 15 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला जाएगा. लेकिन एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस मैच की तारीख में बदलाव हो सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि सुरक्षा को देखते हुए भारत और पाकिस्तान के मुकाबले में बदलाव हो सकते हैं. बताया गया कि सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान जैसे बड़े और हाई प्रोफाइल मैच के लिए भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की जरूरत होती है. चूंकि तय तारीख वाले दिन नवरात्रि का समय होने के कारण सुरक्षा बल नवरात्रि के इंतजाम में लगे रहेंगे. इसलिए शायद भारत-पाक मुकाबले की तारीख को बदला जा सकता है.

ये भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: जब भारत के सामने पाकिस्तान ने टेके थे घुटने, आज कारगिल विजय दिवस पर जवानों के साहस व बलिदान को देश कर रहा है याद, PM Modi बोले- पराक्रमियों की शौर्यगाथा…

बीसीसीआई के सचिव ने लिखा पत्र

वहीं, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने विश्व कप 2023 के मैचों को होस्ट करने वाले राज्य संघों को पत्र लिखा है. बताया गया कि शाह ने 27 जुलाई को होने वाली मीटिंग में शामिल होने के लिए सभी राज्य संघों को बुलाया है. बताया यह भी जा रहा है कि इस मीटिंग में शाह अहमदाबाद में होने जा रहे भारत-पाक मुकाबले और सुरक्षा को लेकर चर्चा कर सकते हैं. इसके साथ ही दोनों देशों के बीच मैच की नई तारीख की भी घोषणा हो सकती है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read