Mohammad Rizwan ने किया नेेशनल फ्लैग का अपमान ?
पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर में शुरु होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज खेल रही है. 7 मैचों की यह सीरीज पाकिस्तान अपने ही सरजमी पर खेल रही है. टीम ने सीरीज के 4 मैच कराची में खेले हैं और बुधवार को लाहौर के मैदान पर खेले गए पांचवे मुकाबले में उसने इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर सीरीज में 3-2 से बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज Mohammad Rizwan ने 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को अहम जीत दिलाई. इसी मैच से पहले पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज औऱ आईसीसी टी20 रैकिंग में 1 नंबर पर काबिज मोहम्मद रिजवान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि इस वीडियो में रिजवान अपने देश के नेशनल झंडे का अपमान कर रहे हैं.
क्रिकेट प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दे रहे थे रिजवान
पाकिस्तान के नेशनल फ्लैग का किया अपमान ?
पाकिस्तानी टीम के बैट्समैन Mohammad Rizwan का लाहौर में पाचंवे टी20 मैच से पहले का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज रिजवान अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ देते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान फैंस ऊपर के मंजिल से नीचे ग्राउंड मंजिल पर रिजवान को पाकिस्तानी टीम की जर्सी और नेशनल फ्लैग देकर रिजवान से उनका ऑटोग्राफ ले रहे हैं. इसी बीच पाकिस्तानी झंडा नीचे जमीन पर गिर गया और रिजवान उसको अपने पैर के सहारे उठाने लगे. इसके बाद उन्होने इसको हाथ के सहारे ऊपर उठाते हुए टेबल पर रखा. लेकिन तब तक रिजवान को यह देश के प्रति सम्मान की भावना कैमरे में कैद हो चुकी थी. हालांकि यह जानबूझकर नहीं किया होगा लेकिन यह सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है औऱ इसे लेकर रिजवान को तरह-तरह की बाते कहीं जा रही है.
View this post on Instagram
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.