Bharat Express

शिवपाल यादव के निजी सचिव को पुलिस हिरासत में लेने पर मचा बवाल, थाने पहुंचे सपा नेता ने लगाया बड़ा आरोप

Shivpal Yadav: गुरुवार रात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के निजी सचिव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. इसकी खबर मिलते ही सपा नेता शिवपाल यादव राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गए.

Shivpal Yadav

शिवपाल सिंह यादव

Shivpal Yadav: गुरुवार रात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के निजी सचिव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. यूपी पुलिस की इस कार्रवाई की खबर मिलते ही सपा नेता शिवपाल यादव राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली पुलिस स्टेशन पहुंच गए. उनके अलावा सपा कार्यकर्ता भी पुलिस स्टेशन पहुंचे. इस दौरान शिवपाल यादव ने यूपी पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि उनके निजी सचिव को फंसाने की कोशिश की गई. वहीं, थाने पर सपा कार्यकर्ताओं ने बवाल भी काटा. हालांकि, कुछ देर बाद निजी सचिव को पुलिस ने छोड़ दिया.

Shivpal Yadav: पुलिस ने निजी सचिव के गाड़ी में रखा असलहा

मीडिया से बातचीत करते हुए शिवपाल यादव ने उत्तर प्रदेश की पुलिस पर उनके निजी सचिव की गाड़ी में गलत तरीके से असलहा(हथियार) रखने और फिर हिरासत में लेने का आरोप लगाया. शिवपाल यादव ने कहा,”पुलिस वालों ने अपनी गाड़ी रोक करके इससे(निजी सचिव) गाड़ी रोकवाई. गाड़ी रोकने के बाद असलहा बगैरह निकाला और इसके(निजी सचिव) सीट पर रख दिया.” उन्होंने आगे कहा,”ये फंसाने की कोशिश है. यह पूरे प्रदेश में हो रहा है. निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है. बाकि और बातें सबेरे(सुबह) होगी.” शिवपाल यादव ने कहा,”निजी सचिव को छोड़ दिया गया है.”

ये भी पढ़ें- IND vs WI: भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को किया ‘चारों खाने चित’,’प्लेयर ऑफ द मैच’ बने कुलदीप यादव, डेब्यू में मुकेश कुमार ने झटके विकेट

Shivpal Yadav कर सकते हैं प्रेस वार्ता

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस की मनमानी से नाराज सपा नेता शिवपाल यादव आज प्रेस वार्ता कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि वे अपने निजी सचिव के साथ पुलिस की हरकतों से नाराज हैं. खबर यह भी है कि सपा कार्यकर्ताओं को पार्टी मुख्यालय बुलाया गया है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read