31वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में इस बार भारतीयों ने विभिन्न प्रतिस्पद्धाओं में 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य पदक जीते हैं.
World University Games 2023: चीन में हुए 31वें वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भारतीय एथलीट्स ने खूब कमाल दिखाया. भारत के युवा खिलाड़ी अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 26 पदकों के साथ वतन लौट रहे हैं. खिलाड़ियों ने विभिन्न प्रतिस्पद्धाओं में 11 स्वर्ण, 5 रजत और 10 कांस्य पदक जीते. उनकी इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सभी को ट्वीट कर बधाई दी.
पीएम मोदी ने पदक विजेताओं की तस्वीरें ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे अविश्वसनीय एथलीटों को सलाम जिन्होंने देश को गौरव दिलाया और उभरते खिलाड़ियों को प्रेरित किया.
A sporting performance that will make every Indian proud!
At the 31st World University Games, Indian athletes return with a record-breaking haul of 26 medals! Our best performance ever, it includes 11 Golds, 5 Silvers, and 10 Bronzes.
A salute to our incredible athletes who… pic.twitter.com/bBO1H1Jhzw
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2023
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा, “विशेष रूप से खुशी की बात यह है कि भारत ने 1959 में अपनी शुरुआत के बाद से अब तक विश्व विश्वविद्यालय खेलों में कुल 18 पदक जीते हैं. इस प्रकार, इस वर्ष 26 पदकों का आना वास्तव में उल्लेखनीय है.” उन्होंने आगे कहा, “यह शानदार प्रदर्शन हमारे एथलीटों के अटूट समर्पण का प्रमाण है. मैं इस सफलता के लिए एथलीटों, उनके परिवारों और कोचों को बधाई देता हूं और उनके आगामी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देता हूं.”
— SAI Media (@Media_SAI) August 5, 2023
पदक तालिका में चौथे स्थान पर रहा भारत
बता दें कि FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का आयोजन चीन के चेंगदू में कराया गया. जिसमें भारत ने 11 स्वर्ण, पांच रजत और 10 कांस्य सहित 26 पदक जीते. चीन के छठे सबसे बड़े शहर में वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स द्विवार्षिक बहु-खेल आयोजन का 31वां संस्करण था, पहले यह गेम्स 2021 में होने थे, लेकिन तब आयोजन कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था. जिसके बद ये मल्टी-स्पोर्ट मीट 28 जुलाई 2023 से 8 अगस्त 2023 तक चले.
भारतीय दल ने जिन खेलों में प्रतिस्पर्धा की, उनमें शामिल थे- तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, तलवारबाजी, जूडो, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, तायक्वोंडो, टेनिस और वॉलीबॉल.
What is specially gladdening is that India had won a total of 18 medals in the World University Games since its debut in 1959, until now. Thus, this year’s exemplary result of 26 medals is truly remarkable.
The stellar performance is a testament to our athletes’ unwavering… pic.twitter.com/rnRaPVyZUt
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2023
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.