Bharat Express

अभिनेता प्रकाश राज ने Chandrayaan-3 का उड़ाया मजाक, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगा दी क्लास

नेटिज़न्स ने इसरो वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का मजाक उड़ाने के लिए उनकी आलोचना की और कहा कि वो बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ अंधी नफरत पाले बैठे हैं.

Prakash RAJ On Chandrayaan-3

प्रकाश राज (फोटो फाइल)

Prakash RAJ On Chandrayaan-3: अभिनेता प्रकाश राज फिर से विवादों में हैं. उन्होंने भारतीय मून मिशन चंद्रयान-3 (Indian Moon Mission Chandrayan-3) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. उनकी टिप्पणी से काफी संख्या में लोग आहत हुए हैं और उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं. रविवार को प्रकाश राज ने एक्स (Tiwtter) पर एक कार्टून शेयर किया. इसमें लुंगी पहना एक शख्स हवा में चाय को उछाल रहा है. इस तस्वीर के नीचे कैप्शन में उन्होंने लिखा, “ब्रेकिंग न्यूज: चांद से विक्रम लैंडर द्वारा भेजी गई पहली तस्वीर…”

एक्स पर छिड़ी बहस

उनके इस ट्वीट पर घमासान छिड़ना लाजमी था. अभिनेता के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई. लोगों ने एक्टर की चौतरफा आलोचना शुरू कर दी और माफी तक मांगने को कहा. लोगों ने आरोप लगाया कि प्रकाश राज ने चंद्रयान-3 और विक्रम लैंडर का मजाक उड़ाया है. कई लोगों ने तो उन्हें देशद्रोही करार दे दिया.

नेटिज़न्स ने इसरो वैज्ञानिकों की कड़ी मेहनत का मजाक उड़ाने के लिए उनकी आलोचना की और कहा कि वो बीजेपी और पीएम मोदी के खिलाफ अंधी नफरत पाले बैठे हैं. एक यूजर ने उन्हें राजनीतिक और राष्ट्रीय ट्रोलिंग के बीच अंतर भी सिखाया. एक यूजर ने लिखा, “किसी से घृणा करना और अपने देश से नफरत करने में अंतर होता है. आपकी यह स्थिति देखकर मैं बेहद दुखी हूं.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read