सांकेतिक फोटो (सोशल मीडिया)
UP News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से स्कूलों के बंद रहने की खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक 28 अगस्त को यहां के सभी स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. ऐसा सावन के आखिरी सोमवार पर निकाली जाने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर निर्णय किया गया है. ऐसी सम्भावना है कि, 28 अगस्त को सावन का आखिरी सोमवार होने के कारण रविवार की शाम से ही यहां कांवड़ियों की भारी भीड़ जुटने लगेगी. इसी को लेकर यातायात व्यवस्था को देखते हुए और विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर स्कूल और कॉलेज के बंद रखने का फैसला स्थानीय स्तर पर लिया गया है.
26 से ही बंद हैं यहां पर स्कूल
अगर स्थानीय लोगों की बात मानें तो यहां पर कांवड़ यात्रा को देखते हुए 26 से ही स्कूल,कॉलेज बंद हैं जो कि 28 अगस्त के बाद ही खुलेंगे. ये फैसला जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के हित में लिया है. बता दें कि प्रदेश के बहुत से जिलों में प्रत्येक वर्ष बड़े स्तर पर कांवड़ यात्रा निकाली जाती है, लेकिन कोरोना महामारी के दौरान, पिछले दो साल से कांवड़ यात्रा नहीं निकल सकी थी. हरिद्वार, गौमुख और दूसरी जगहों पर हर साल धूमधाम से और बड़ी संख्या में कांवड़िए यात्रा निकालते हैं और बड़ी संख्या में जल भरकर भोले बाबा के चरणों में चढ़ाते हैं. इस मौके पर शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं, जिससे यातायात को सम्भालना मुश्किल हो जाता है और अगर स्कूल-कॉलेज खुले रहते हैं तो स्कूली बस और अन्य वाहनों का आना-जाना भी लगा रहता है, जिससे यातायात व्यवस्था मे काफी कठिनाई आती है और ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों को काफी समस्या का सामना भी करना पड़ता है.
ये भी पढ़ें– Azamgarh: मामूली विवाद में दबंगों ने महिला ग्राम प्रधान पर बरसाई लाठियां, पांच गिरफ्तार, दो फरार
जिला प्रशासन ने 26 अगस्त से ही जिले में स्कूल व कॉलेज के लिए अवकाश घोषित कर रखा है. जिला प्रशासन की माने तो रविवार की शाम से ही कांवड़ियों की भारी भीड़ जिले में आने लगेगी और कल तक ये संख्या बढ़कर दोगुनी हो जाएगी. इसे संभालने के लिए ट्रैफिक भी बदलना पड़ेगा. इसलिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए कॉलेज और स्कूल बंद करने के निर्देश दिए गए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.