Bharat Express

नीतीश के लिए सपा नेता ने प्रशांत किशोर पर बोला हमला, कहा- सावधान! महाशय BJP वाले हैं

नीतीश के लिए सपा नेता ने प्रशांत किशोर पर बोला हमला, कहा- सावधान! महाशय BJP वाले हैं

PK ने नीतीश पर किया हमला तो सपा नेता ने दिया जवाब

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए  खुद को पीएम मैटिरियल का बड़ा दावेदार मानते हुए विपक्ष को एक जुट करने में लग गए हैं. लेकिन कभी नीतीश के खासमखास और उनके चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ PK उनकी लगतार किरकिरी कर रहे हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले कहा था कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अब उम्र का असर दिखने लगा है. कमाल की बात यह है कि इस पर ना तो आरजेडी के किसी नेता ने कुछ बोला है और ना ही नीतीश कुमार ने. बल्कि अब नीतीश और पीके के सियासी वार में समाजवादी पार्टी की एंट्री हो गई है. सपा नेता आई.पी. सिंह ने एक ट्वीट करके चुनावी गुरु प्रशांत किशोर को करारा जवाब दे दिया है.

दरअसल मौका था समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि था. बिहार के सीएम नीतीश कुमार सैफई पहुंचे थे  जहां उन्होंने नेता जी को श्रद्दासुमन अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव और शिवपाल यादव से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद पत्रकारों के सवाल पर नीतीश ने अखिलेश और चाचा शिवपाल के बीच चल रहे मन-मुटाव को खत्म कर  एक होने की बात कही. दरअसल शिवपाल यादव उतर-प्रदेश में बड़े नेता हैं.यहां तक कि समाजवादी पार्टी के संगठन का काम वही देखते रहे.नीतीश चाहते हैं कि अखिलेश और शिवपाल पार्टी की मज़बूती के लिए काम करें और अपने मतभेदों को भुला दें. नीतीश ऐसा इसलिए भी चाहते हैं कि इससे विपक्षी एकता को मजबूती मिलेगी. ताकि 2024 में बीजेपी के मुकाबले एक मज़बूत विपक्ष खड़ा हो सके.अब क्योंकि प्रशांत किशोर की बात सपा नेता आईपी सिंह को अच्छी नहीं लगी.

लिहाजा आई.पी सिंह ने प्रशांत किशोर पर हमला करते हुए  ट्वीट में लिखा कि. पीके भाई आपके चाचा श्री मोदी जी की उम्र तो दिन-प्रतिदिन घट रही है क्यों? सनद रहे कि So called strategist की दुकान धुप्पल में कुछ वर्ष चल गई थी जो बन्द हो गई। इसलिए लौट के बुध्धु घर को आये। ये महाशय बीजेपी में वापिस चले गए हैं और विपक्ष को सतर्क रहने की जरूरत है.

बता दें कि प्रशांत किशोर नीतीश कुमार पर एक के बाद एक बड़े हमले कर रहे हैं. किशोर अपने पद यात्रा कार्यक्रम के दौरान नीतीश बाबू पर युवाओं के बिहार से पलायन जैसे मुद्दों पर जमकर घेर रहे हैं. उन्होंने सत्ता के जाति का इस्तमाल करने के भी मुद्दे पर नीतीश पर जमकर तंज कसा था और उन पर बढ़ती उम्र का असर दिख रहा है जैसी बात तक कह दी थी, जिसका जवाब आई.पी सिंह ने दिया . उन्होंने  विपक्ष को सतर्क रहने की बात करते हुए प्रशांत किशोर से जमकर चुटकी ली. साथ ही यहां तक कह दिया कि उनकी दुकान सिर्फ कुछ दिनों के खुलती है और फिर बंद हो जाती है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read