अंशुल कम्बोज
Ranji Trophy 2024: हरियाणा के तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Anshul Kamboj) ने शुक्रवार को रणजी ट्रॉफी की एक पारी में सभी 10 विकेट लेकर अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया. रणजी ट्रॉफी में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह तीसरे और प्रथम श्रेणी क्रिकेट (First Class Cricket) में कुल छठे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
कंबोज ने यह अद्भुत प्रदर्शन लाहली के चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में किया. उन्होंने केरल के खिलाफ मैच 30.1 ओवर में 49 रन देकर सभी 10 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने अपने 19वें प्रथम श्रेणी मैच में 50 विकेट भी पूरे किए.
1⃣ innings 🤝 1⃣0⃣ wickets 👏
Historic Spell 🙌
3⃣0⃣.1⃣ overs
9⃣ maidens
4⃣9⃣ runs
1⃣0⃣ wickets 🔥Watch 📽️ Haryana Pacer Anshul Kamboj’s record-breaking spell in the 1st innings against Kerala 👌👌#RanjiTrophy | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/RcNP3NQJ2y
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 15, 2024
दिग्गज गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल
कंबोज ने प्रेमांसु चटर्जी (1956, 20 रन देकर 10 विकेट) और प्रदीप सुंदरम (1985, 78 रन देकर 10 विकेट) के बाद रणजी ट्रॉफी में यह उपलब्धि हासिल की. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, जिम लेकर, अनिल कुंबले और एजाज पटेल ने टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया है.
लगातार बेहतरीन फॉर्म में कंबोज
सितंबर में दलीप ट्रॉफी में कंबोज ने 8-69 का प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन में उन्होंने हरियाणा के लिए 10 मैचों में 17 विकेट लिए और विजय हजारे ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई. आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्होंने तीन मैचों में दो विकेट लिए. पिछले महीने इमर्जिंग मेन्स एशिया कप में कंबोज ने इंडिया ‘ए’ की तरफ से तीन मैचों में चार विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें- ICC वर्ल्ड कप 2007: गिलक्रिस्ट ने अपने ग्लव्स में ऐसा क्या छुपाया कि रच दिया इतिहास
-भारत एक्सप्रेस
(इनपुट आईएएनएस)
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.