इमरान मसूद सपा छोड़कर बीएसपी में शामिल
जैसी कि उम्मीद थी ,वही हुआ. आखिरकार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार नेता इमरान मसूद समाजवादी पार्टी छोड़कर बीएसपी में शामिल हो गये. ये वही इमरान मसूद हैं जो अक्सर विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में रहे हैं.बताया जा रहा था कि सपा से उनका मोह भंग हो चुका है. उनके पार्टी छोड़ने से सपा को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि अपने इलाके में मसूद का खासा असर है.
आगामी चुनावों में बीएसपी को मसूद के शामिल हेने से फायदा होगा. क्योंकि दलितों के साथ मुस्लिम वोट बैंक पार्टी को और मज़बूत करेगा. उनके बीएसपी में शामिल होने की घोषणा खुद पार्टी सुप्रीमो मायावती ने की है.उन्होंने ट्वीवीट करके लिखा कि मसूद का हम पार्टी में स्वागत करते हैं.
1. उत्तर प्रदेश व ख़ासकर पश्चिमी यूपी की राजनीति में श्री इमरान मसूद एक जाना-पहचाना नाम है, जिन्होंने आज अपने करीबी सहयोगियों के साथ मुझसे मुलाकात की और वे समाजवादी पार्टी छोड़कर, अच्छी नीयत व पूरी दमदारी से काम करने के वादे के साथ, बीएसपी में शामिल हो गए, जिसका तहेदिल से स्वागत।
— Mayawati (@Mayawati) October 19, 2022
आपको बता दें कि 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले ही मसूद ने कांग्रेस छोड़ सपा का दामन थाम लिया था. अब अचानक उन्होंने सपा पार्टी को भी छोड़ने का फैसला क्यों लिया है, इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है.
सूत्रों की मानें तो, बीएसपी पार्टी इमरान मसूद को सहारनपुर से ही चुनावी मैदान में उतार सकती है. ऐसा कहा जा रहा है कि मायावती को वेस्टर्न यूपी में एक बड़े मुस्लिम चेहरे की तलाश थी, जो शायद अब पूरी हो चुकी है. इमरान मसूद का अपना एक अलग ही जनाधार है और मुस्लिम वोटर्स ने उन पर काफी भरोसा जताया है.
-भारत ए्क्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.