Bharat Express

Parliament Special Session: “सांसदों का ज्यादा से ज्यादा समय मिले, रोने-धोने का बहुत समय होता है” सत्र में शामिल होने से पहले बोले पीएम

संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज (18 सितंबर) से हो रही है. जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्लियामेंट पहुंचे हैं.

संसद के विशेष सत्र में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी

संसद के विशेष सत्र की शुरुआत आज (18 सितंबर) से हो रही है. जिसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्लियामेंट पहुंचे हैं. जहां उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ” मून मिशन की सफलता चंद्रयान-3, हमारा तिरंगा फहरा रहा है. शिव शक्ति प्वाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है और तिरंगा प्वाइंट हमें गर्व से भर रहा है.

ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है- पीएम

जी-20 में भारत इस बात के लिए हमेशा गर्व करेगा कि हम ग्लोबल साउथ की आवाज बनें. अफ्रीकन यूनियन को स्थायी सदस्यता और जी-20 में सर्वसम्मति से डिक्लेरेशन ये सारी बातें भारत के उज्ज्वल भविष्य के संकेत दे रही हैं. पीएम मोदी ने आगे कहा कि ये सही है कि संसद का ये सत्र छोटा है, लेकिन समय के हिसाब से ये बहुत बड़ा है. ऐतिहासिक निर्णयों का ये सत्र है.

यह भी पढ़ें- Parliament Special Session Live Updates: विशेष सत्र में शामिल होने के लिए संसद पहुंचे पीएम मोदी

सांसदों का ज्यादा से ज्यादा समय मिले-पीएम

प्रधानमंत्री ने सहा कि ” मैं सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि छोटा सत्र है, उनका ज्यादा से ज्यादा समय मिले, उत्साह और उमंग के वातावरण में मिले. रोने-धोने के लिए बहुत समय होता है करते रहिए.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read

Latest