आंध्र प्रदेश में पटाखा विस्फोट से जुड़ी दो घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. गुरुवार को पटाखा विस्फोट में एक व्यक्ति जिंदा जल गया और छह गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना एलुरु कस्बे में उस समय घटी जब एक व्यक्ति अपने दोपहिया वाहन पर एक थैले में पटाखे लेकर जा रहा था.
पटाखों से भरा बैग जमीन पर गिर कर ब्लास्ट हुआ
पुलिस के अनुसार, गंगम्मा मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक के फंसने से पटाखों से भरा बैग जमीन पर गिर गया. पटाखे फटने से बाइक सवार की मौत हो गई. इस हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें एलुरु के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. मृतक की पहचान सुधाकर के रूप में हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. राज्य में 24 घंटे से भी कम समय में यह दूसरी त्रासदी है.
बिजली गिरने से पटाखा फैक्ट्री में आग लगी
बुधवार शाम पश्चिमी गोदावरी जिले में एक पटाखा निर्माण इकाई में आग लगने से दो महिलाएं जिंदा जल गईं और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल गए थे. यह आग उंद्रजावरम मंडल के सूर्यरावपालम स्थित पटाखा फैक्ट्री में भारी बारिश और तूफान के दौरान गिरी आसमानी बिजली से लगी थी. बिजली गिरने से जोरदार धमाकों के साथ आग का एक बड़ा गोला बना, जिससे गांव में दहशत फैल गई. यूनिट में सोलह कर्मचारी काम कर रहे थे और उनमें से दो महिलाएं जिंदा जल गईं.
ये भी पढ़ें: प्रदूषण के कारण लाहौर के स्कूल बंद, मरियम नवाज ने कहा- पंजाब के सीएम भगवंत मान को लिखूंगी खत
मृतक मजदूर महिलाओं की पहचान वी. श्रीवल्ली (42) और जी. सुनीता (35) के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायल पांच अन्य को तनुकू सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नौ मजदूरों को मामूली चोटें आईं हैं. पुलिस के अनुसार, राम शिवाजी पटाखा निर्माण इकाई चला रहे थे और उन्होंने इसके लिए लाइसेंस भी ले रखा था.
-भारत एक्सप्रेस