आरोपी दारोगा (वीडियो ग्रैब)
Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से खाकी को शर्मसार करती खबर सामने आ रही है. यहां दारोगा को एक लड़की के साथ गांव वालों ने आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद उसे अर्धनग्न कर बंधक बनाकर पीटा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दूसरी ओर सूचना मिलने के बाद डीएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दिए हैं. दारोगा थाना बरहन में तैनात था और उसका नाम संदीप है.
मामला बरहन थाना क्षेत्र के तेहिया गांव से सामने आया है. इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है. जानकारी के मुताबिक तेहिया गांव के रहने वाले एक ग्रामीण के घर में रविवार की देर रात दारोगा दीवार से कूदकर अंदर घुस गया. इसी दौरान घर के लोगों ने उसे लड़की के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया और फिर गांव के अन्य लोगों को बुला लिया और पकड़ लिया. हालांकि इस दौरान दारोगा ने भागने की कोशिश की लेकिन गांव के कई लोग होने के कारण वह नहीं भाग सका.
लोगों ने उसे खंभे में रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की और उसे अर्धनग्न कर दिया. गांव वालों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो अब वायरल हो रहा है. वहीं वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया है. जबकि सूचना मिलते ही आनन-फानन में डीएसपी ने दारोगा को सस्पेंड कर दिया है और मामले की जांच बिठा दी है.
ये भी पढ़ें- Aligarh: पाकिस्तान से भारत आई सिमरन ने सुनाई हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कहानी, चाहती हैं भारतीय नागरिकता
#आगरा – दरोगा को ग्रामीणों ने दी तालिबानी सजा, थाना बरहन क्षेत्र के गांव में दरोगा को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, ग्रामीणों ने दरोगा को बांधकर जमकर पीटा, लड़की के साथ पकड़े जाने का आरोप, मारपीट का वीडियो वायरल…#agra @agrapolice @Uppolice @myogiadityanath #viral #viralvideo pic.twitter.com/zQHWndARB8
— Vibhanshu mani Tripathi (@VibhanshuTrip) September 18, 2023
पुलिस ने दारोगा को छुड़ाया ग्रामीणों के चंगुल से
इसके पहले, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दारोगा को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया. इस घटना के बाद आरोपी दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. एसीपी सौरभ कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. इस सम्बंध में गांव वालों के बयान लिए जा रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.