सांकेतिक फोटो
छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के 30 प्रत्याशियों का नाम जारी किया गया है. भूपेश बघेल पाटन सीट से तो वहीं डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सिंह अंबिकापुर से चुनाव लड़ेंगे.
छत्तीसगढ़ में चरण 7 नवंबर को होगा
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा. पहला चरण 7 नवंबर को होगा. जिसमें 20 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाग अगला चरण 17 नवंबर को होगा. इस दौरान राज्य की 70 सीटों पर मतदान होगा. 3 दिसंबर को वोटों की गणना की जाएगी.
कांग्रेस ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 144 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। pic.twitter.com/ad5obt94Br
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2023
25 मौजूदा विधायकों का टिकट कट सकता है
दूसरी तरफ सियासी जानकार दावा कर रहे हैं कि छत्तीसगढ़ में सत्ता विरोधी लहर चल रही है. जिससे पार पाने के लिए कांग्रेस करीब 25 मौजूदा विधायकों का टिकट काट सकती है. ये वो विधायक हैं, जिनके काम से न तो जनता खुश है और न ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व. ऐसे में इन मौजूदा विधायकों की दावेदारी पर तलवार लटक रही है.
प्रदेश में चल रही सत्ता विरोधी लहर
सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में एंटी इनकमबेंसी को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने प्रदेश ईकाई को रणनीतिक तौर पर फैसले लेने के लिए छूट दे दी है, जिससे चुनावों में पार्टी को कोई नुकसान न हो. इस मुद्दे को फीडबैक मिलने के बाद सीएम बघेल और स्थानीय नेताओं के साथ मिलकर पार्टी के आलाकमान ने उठाया है.
यह भी पढ़ें- BJP On Congress: “पप्पू बेचारा बल्ले को ही समझता गिटार”, बीजेपी ने पोस्टर जारी कर I.N.D.I. Alliance पर कसा तंज
सभी मंत्रियों को दिया जाएगा टिकट
वहीं इकॉनामिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि पार्टी ने फैसला किया है कि भूपेश सरकार के सभी मंत्री चुनाव लड़ेंगे. उन्हें भूपेश पर पूरा भरोसा है. सरकार कैंपेन के जरिए जनता के बीच किए गए कामों को लेकर जाना चाहती है. ऐसे में वह किसी भी मंत्री का टिकट काटने के पक्ष में नहीं हैं, जिससे विपक्षी पार्टी बीजेपी को कोई मौका मिले.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.