Bharat Express

UP Politics: अजय राय से जेल में नहीं मिलेंगे आजम खान, अखिलेश ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

अजय राय गुरुवार को यानी आज सीतापुर की जेल में बंद आजम खान से मुलाकात करने वाले हैं. इस बात की जानकारी सामने आने के बाद से ही यूपी की सियासत तेज हो गई है.

Azam Khan: आजम खान की फाइल फोटो

आजम खान की फाइल फोटो

UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 में सत्तारूढ़ दल भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A. Alliance) के दो दल, सपा और कांग्रेस के बीच टकराव जारी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव और यूपी कांग्रेस चीफ अजय राय के बीच भी जुबानी जंग जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के जेल में बंद सपा नेता आजम खान से मिलने को लेकर सियासत गरम हो गई है. इसको लेकर अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक बार फिर कांग्रेस पर निशाना साधा है और पत्रकारों से बात करते हुए बुधवार को कहा है कि आजम खान से सभी को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस के नेता उस समय कहां थे, जब उन्हें फंसाया जा रहा था. इसी के साथ सपा प्रमुख ने कांग्रेस नेता पर आजम को फंसाने का आरोप भी लगाया है, जिससे साफ होता है कि कांग्रेस और सपा के बीच अंतर्कलह अभी जारी है. हालांकि, सीतापुर की जेल में बंद सपा नेता आजम खान ने यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से मिलने से इनकार कर दिया. आजम खान ने कहा कि मैं किसी भी पार्टी के पॉलिटिकल लीडर से नहीं मिलना चाहता हूं. आजम खान ने कहा कि परिवार के लोगों के अलावा वो किसी से नहीं मिलेंगे. यह इसलिए क्योंकि इस महीने वो जेल में केवल एक बार ही किसी से मिल सकते हैं.

बता दें कि दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र को लेकर रामपुर की कोर्ट ने सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के साथ ही उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला को भी दोषी करार दिया है और सात-सात साल की सजा सुनाई है. जहां आजम खान को सीतापुर जेल में रखा गया है वहीं अब्दुल्ला को हरदोई और तंजीन फातिमा को रामपुर की जेल में रखा गया है. हालांकि सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद से ही प्रदेश का सियासी माहौल गरम है. अब अजय राय की मुलाकात को लेकर अखिलेश सीधे कांग्रेस पर निशाना साध रहे हैं. अखिलेश ने तो अजय राय पर ही आजम खान को फंसाने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें– MP Vidhan Sabha Chunav: मध्य प्रदेश में ‘योगी’ भी लड़ेंगे चुनाव, इस विधानसभा सीट से भरा पर्चा

मध्य प्रदेश में सीट बंटवारे को लेकर सामने आया था विवाद

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट के बंटवारे को लेकर सपा और कांग्रेस के बीच विवाद सामने आया था और इसी के बाद जारी हुआ बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश यादव कई बार खुलेआम कांग्रेस से नाराजगी जता चुके हैं. अखिलेश कांग्रेस पर धोखा देने का भी आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने मीडिया के सामने बताया , “मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी से कांग्रेस की बातचीत हुई थी. पहले से हमारी पार्टी और संगठन के प्रत्याशी जीते हैं या जहां पर हमारी पार्टी ने अच्छा वोट पाया है. हमने उन्हीं सीटों के लिए बातचीत की थी. कांग्रेस ने धोखा दिया.” अखिलेश के इस बयान के बाद अजय राय ने पलटवार किया था और कहा था, “समाजवादी पार्टी की मध्य प्रदेश में कोई हैसियत नहीं है. इसी के साथ ये भी कहा था कि, यूपी में उनकी पार्टी सभी लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है.”

आजम से मिलने जाएंगे अजय

खबर सामने आ रही है कि अजय राय गुरुवार को यानी आज सीतापुर की जेल में बंद आजम खान से मुलाकात करने वाले हैं. इस बात की जानकारी सामने आने के बाद से ही यूपी की सियासत तेज हो गई है. वहीं अजय राय ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी की ओर से देश के जिन नेताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है, हम उनके लिए आवाज उठाएंगे. इसलिए आजम खान से मुलाकात करने जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest