न्यूजीलैंड के खिलाफ शॉर्ट लगाते बाबर आजम (सोर्स-X)
NZ vs PAK: वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 21 रनों से हराकर टूर्नामेंट में चौथी जीत दर्ज कर ली. बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 401 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम शुरुआती झटका लगने के बाद पारी को संभाला. इसी बीच बारिश ने मैच में खलल डाला. बारिश रुकने के बाद दोबारा खेल शुरू हुआ लेकिन फिर से बारिश आने के बाद मैच नहीं खेला जा सका. डकवर्थ लुईस नियम से पाकिस्तान को 21 रनों से जीत मिली.
पाकिस्तान ने 21 रनों से दर्ज की जीत
टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को दूसरे ओवर में झटका लगा. ओपनर बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक चार रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान बाबर आजम ने फखर जमान के साथ पारी को संभाला. दोनों बल्लेबाजों ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली. 20 ओवर तक सबकुछ ठीक चल रहा था. लेकिन बारिश के कारण खेल को रोकना पड़ा. दोबारा जब खेल शुरु हुआ तो पाकिस्तान को 41 ओवर में 342 रन का टारगेट मिला. लेकिन बारिश फिर से आ गई. उस समय पाकिस्तान का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 200 रन था. डीएलएस नियम से पाकिस्तान इस वक्त न्यूजीलैंड से 21 रन आगे थी. इसको ध्यान में रखते हुए पाकिस्तान को 21 रनों से जीत मिली.
फखर जमान ने खेली शतकीय पारी
फखर जमान ने तूफानी शतक जमाया. जमान ने 81 गेंदों में 126 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं कप्तान बाबर आजम भी नाबाद 66 रनों की पारी खेली और मैच में अपने नाम किया. अब पाकिस्तान को एक मैच लीग मुकाबले में आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. पाकिस्तान अंतिम मैच में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी.
न्यूजीलैंड ने बनाए थे 401 रन
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड टीम ने बेहतरीन शुरुआत की. 11वें ओवर में टीम को पहला झटका डेवोन कॉन्वे (35 रन) के रूप में लगा. उसके बाद रचिन रवींद्र (108 रन) और कप्तान केन विलियमसन (95 रन) ने शानदार पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों के दम पर 50 ओवर में कीवी टीम ने 401 रन बनाए और पाकिस्तान के सामने 402 रनों का लक्ष्य रखा.
न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉन्वे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कप्तान), डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साऊदी, ट्रेंट बोल्ड.
पाकिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, आगा सलमान, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दिया 402 रनों का टारगेट, रचिन रवींद्र ने वर्ल्ड कप में जड़ा तीसरा शतक