Bharat Express

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने डिफेंडिंग चैंपियन को 33 रन से हराया, सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुआ इंग्लैंड

ENG vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में रविवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हरा दिया. इंग्लैंड की इस टूर्मामेंट में ये छठी हार है.

Aus Won

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराया (सोर्स-X)

ENG vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 में शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 33 रनों से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 286 रन पर ऑल आउट हो गई. टारगेट का पीछा करने ऊतरी इंग्लिश टीम 48.1 ओवर में 253 रन पर सिमट गई.

इंग्लैंड की खराब शुरुआत

टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत खराब रही. पहले ही गेंद पर टीम को जॉनी बेयरस्टो के रूप में जोरदार झटका लगा. वो बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. डेविड मलान 50 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बेन स्टोक्स ने 64 रनों की पारी खेली. वहीं मोईन अली ने 42 रनों का योगदान दिया. इंग्लैंड टीम में निरंतर अंतराल पर विकेट गिरता चला गया. इस तरह से पूरी टीम 48.1 ओवर में 253 रन पर ऑल आउट हो गई और टीम को 33 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के हाथ हार का सामना करने के बाद अब इंग्लिश टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना खत्म हो गई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है. गेंदबाजी की बात करें तो एडन जम्पा ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं इंग्लैंड टीम की बात की जाए तो क्रिस वोक्स ने सर्वाधिक चार विकेट झटके.

ऑस्ट्रेलिया ने बनाए थे 286 रन

इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद ट्रेविस हेड और डेविड वॉर्नर क्रीज पर आए लेकिन दूसरे ही ओवर में हेड 11 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद छठे ओवर में ओपनर डेविड वॉर्नर भी 15 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.  दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने 44 रनों की पारी खेली. मार्नस लाबुशेन ने सर्वाधिक 74 रन बनाए. कैमरन ग्रीन ने 47 रनों की पारी खेली. सभी बल्लेबाजों ने मिलकर 49.3 ओवर में 286 रन बनाए.

ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन

ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लस, कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टॉयनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड.

इंग्लैंड टीम की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोश बटलर (कप्तान), मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल रशीद, मार्क वुड.

ये भी पढ़ें- NZ vs PAK: 401 रन बनाकर भी हारी न्यूजीलैंड, पाकिस्तान ने DLS नियम से 21 रनों से हराया, सेमी की दौड़ में कायम

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read