Bharat Express

BAN vs SL: हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हुई श्रीलंका, बांग्लादेश ने 3 विकेट से दी शिकस्त, असलंका का शतक नहीं आया काम

BAN vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को दिल्ली में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज कर ली.

Bangladesh Won

बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराया (सोर्स-X)

BAN vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हरा दिया. दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑल आउट हो गई. टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 41.1 ओवर में 7 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इस टूर्नामेंट में बांग्लादेश की ये दूसरी जीत है. वहीं इस हार के बाद श्रीलंका टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.

बांग्लादेश ने श्रीलंका को 3 विकेट से हराया

टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश टीम को 17 रन के स्कोर पर पहला झटका तंजिद हसन के रूप में लगा. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नजमुल हसन शान्तो ने लिटन दास के साथ मिलकर पारी को संभाला. लेकिन 41 रन के स्कोर पर लिटन दास 23 रन बनाकर पवेलियनलौट गए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान शाकिब अल हसन ने शान्तो के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने शानदार साझेदारी की.

शाकिब और शान्तो ने खेली शानदार पारी

32वें ओवर में बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा. शाकिब अल हसन 65 गेंदों में 82 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हो गए. उसके अगले ही ओवर में नजमुल हसन शान्तो भी 90 रन बनाकर मैथ्यूज की गेंद पर बोल्ड हो गए. महमुदउल्लाह ने 22 रन बनाए. वहीं मुशफिकुर रहीम 10 रन, मेहदी हसन मिराज (3 रन) तैहीद हृदोय 15 रन और तंजिम हसन शाकिब 5 रन बनाकर नाबाद लौटे और मैच को तीन विकेट से जीत लिया.

श्रीलंका ने बनाए 279 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम को पहले ही ओवर में 5 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. कुसल परेरा 4 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान कुसल मेडिंस ने पथुम निसंका के साथ पारी को संभाला लेकिन 12वें ओवर में 19 रन बनाकर वो भी पवेलियन लौट गए. उसके अगले ही ओवर में ओपनर पथुम निसंका (41 रन) बोल्ड हो गए. सदीरा समराविक्रमा ने 41 रनों की पारी खेली.

एंजेलो मैथ्यूज हुए टाइम आउट

चरिथ असलंका ने 105 गेंदों में 108 रनों की शतकीय पारी खेली. वहीं एंजेलो मैथ्यूज बिना रन बनाए ही टाइम आउट होकर पवेलियन लौट गए. बांग्लादेशी कप्तान शाकिब अल हसन के अपील करने के बाद अंपायर ने उन्हें टाइम आउट दे दिया. धनंजया डीसिल्वा 34 रन, महीश तीक्षणा 22 रन और दुशमांता चमीरा के चार रन के योगदान से पूरी टीम 49.3 ओवर में 279 रन पर ऑल आउट हो गई.

बांग्लादेश टीम की प्लेइंग इलेवन

तंजिद हसन, लिटन दास, नजमुल शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), महमुदउल्लाह, मुशफिकुर रहीम, मोहम्मद तौहीद हृदोय, महेदी हसन मिराज, तनजीम हसन साकिब, तस्किन अहमद, शोरिफुल इस्लाम.

श्रीलंका टीम की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसंका, कुसल परेरा (विकेटकीपर), कुसल मेंडिस (कप्तान), सदीरा समराविक्रमा, चरिथ असलंका, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डीसिल्वा, महीश तीक्षणा, दुशमांता चमीरा, कसुन रजिता, दिलशान मदुशंका.

ये भी पढ़ें- BAN vs SL: एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दिये जाने पर विवाद, शाकिब अल हसन पर भड़के गौतम गंभीर, बोले- ये बहुत निराश करने वाला

-भारत एक्सप्रेस

    Tags:

Also Read